score Card

पटना में दिल दहला देने वाली वारदात, खड़ी कार में मिले 2 मासूमों के शव, ट्यूशन टीचर गिरफ्तार

पटना के शास्त्रीनगर में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी. एक कार के अंदर दो मासूम भाई-बहन, दीपक और लक्ष्मी, के शव मिलने से हर कोई स्तब्ध है. परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों के ट्यूशन टीचर को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चे दोपहर में ट्यूशन पढ़ने गए थे, लेकिन जब देर शाम तक वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, जिसके बाद यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को हुई एक सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया.  पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में एक खड़ी कार के अंदर दो छोटे भाई-बहनों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चों की उम्र 5 से 10 साल के बीच बताई जा रही है. घटना के समय एक बच्ची की सांसें चल रही थीं, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि कार बच्चों के घर के पास ही खड़ी थी और एक शव पर जलने के निशान पाए गए. इस मामले में पुलिस ने एक स्थानीय महिला ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया है, जबकि फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है.

कार में मिला मासूमों का शव

शवों की पहचान 5 वर्ष दीपक कुमार और 7 वर्षी लक्ष्मी के रूप में हुई है. दोनों भाई-बहन एक आवासीय परिसर में खड़ी कार के अंदर बेहोश पाए गए थे. उनके पिता गणेश साव मज़दूरी करते हैं और मां किरण देवी घरों में काम करती हैं. कार को जब्त कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ट्यूशन क्लास के बाद लापता हुए बच्चे

परिजनों के मुताबिक, बच्चे दोपहर करीब 12:30 बजे पड़ोस में रहने वाली ट्यूशन टीचर के घर पढ़ने गए थे. लेकिन शाम तक वापस न लौटने पर उनकी तलाश शुरू की गई. शाम 4 बजे जब मां ने टीचर को फोन किया, तो उन्होने बताया कि बच्चे घर तो घर चले गए हैं. शाम करीब 7 बजे दोनों बच्चे घर से थोड़ी ही दूरी पर खड़ी कार में मिले. उन्हें तत्काल LNJP अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मां द्वारा लगाए गए आरोप 

शोकाकुल मां किरण देवी का आरोप है कि उसके बेटे के शरीर पर चोटों के निशान थे और बेटी का गला घोंटकर हत्या की गई. उनका कहना है कि बच्चों की हत्या के बाद शव कार में छिपाए गए. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे पिछले चार महीनों से एक ही ट्यूशन क्लास में पढ़ रहे थे.

पुलिस की जांच

घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोग और रिश्तेदार न्याय की मांग करते हुए जुट गए. पुलिस ने पुष्टि की है कि शवों पर चोटों के निशान हैं. एएसपी मोहम्मद हबीबुल्लाह ने बताया कि सभी पहलुओं से जांच जारी है और कार मालिक सहित कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा.

calender
16 August 2025, 09:41 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag