विशाखापत्तनम में दिल दहला देने वाली वारदात, बहू ने सास को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, बचाने गई नातिन भी झुलसी
विशाखापत्तनम में एक बहू ने अपनी सास को जिंदा जला दिया. और आग की लपटों में बेबस बुजुर्ग महिला तड़प रही है, फिर भी बहू के मन में जरा सा भी रहम नहीं जागा.

विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से एक ऐसा भयावह मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक महिला ने अपनी सास को बेरहमी से जिंदा जला दिया, वो भी तब जब 8 साल की नातिन दादी की जान बचाने की कोशिश कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, महिला ने पहले अपनी सास को कुर्सी से बांधा, आंखों पर पट्टी बांधी और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ललिता देवी ने यह घिनौनी वारदात अपनी सास जयंती कनक महालक्ष्मी के साथ की, क्योंकि वह अपने बेटे और बहू के बीच चल रहे विवाद में दखल दे रही थीं.
'चोर-पुलिस खेल' के बहाने दी खौफनाक मौत
पुलिस के अनुसार, ललिता देवी ने अपनी सास को चोर-पुलिस खेल खेलने के बहाने बुलाया. उसने पहले उन्हें कुर्सी से बांध दिया, आंखों पर पट्टी बांधी और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. अधिकारी ने बताया कि ललिता ने अपनी सास से इस बात से नाराज थी कि कनक महालक्ष्मी उसके और उसके पति के विवाद में हस्तक्षेप कर रही थीं.
दादी को बचाने गई बच्ची भी झुलसी
इस दिल दहला देने वाले हादसे के दौरान ललिता की 8 साल की बेटी ने अपनी दादी को बचाने की कोशिश की. बच्ची चीखती हुई दादी के पास भागी, लेकिन आग की लपटों में वह भी झुलस गई. पुलिस ने बताया कि बच्ची को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
पति को दी झूठी जानकारी
वारदात को अंजाम देने के बाद ललिता ने अपने पति को बताया कि उसकी मां की मौत टीवी के शॉर्ट सर्किट से हुई है. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, तो सच्चाई सामने आ गई. पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की आगे की जांच जारी है.


