हिमाचल में फिर आसमानी आफत, कुल्लू के श्रीखंड महादेव पहाड़ी पर फटा बादल, बागीपुल बाजार खाली करवाया
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू और शिमला के बादल फटने की घटनाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया, बागीपुल और आसपास के क्षेत्र खाली कराए गए और हाई अलर्ट जारी किया गया.

Himachal Pradesh Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में बुधवार शाम बादल फटने की दो घटनाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया है. कुल्लू जिले के बंजार और श्रीखंड महादेव क्षेत्र में आई इस प्राकृतिक आपदा ने लोगों की नींद उड़ा दी है. प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर बागीपुल और आसपास के क्षेत्रों को खाली करवा लिया है, जबकि लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल में भी बादल फटने की घटना हुई, जिससे गानवी खड्ड में बाढ़ आ गई और इलाके में लोगों में डर का माहौल है. हालांकि, अब तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.
कुल्लू में दो आपदाग्रस्त क्षेत्र
पहली घटना बंजार के बठाहड़ क्षेत्र में हुई, जहां तीर्थन नदी में बाढ़ आ गई. इस दौरान चार काटेज और तीन से चार वाहन बह गए. बागीपुल के गानवी क्षेत्र में पुल बह गया और कई दुकानों और मकानों को नुकसान पहुंचा. गानवी बस अड्डे में पानी भर गया, वहीं छह से ज्यादा दुकानें और मकानों का सामान बर्बाद हो गया. दूसरी घटना श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर हुई. बादल फटने के कारण कुर्पन खड्ड में बाढ़ आ गई, जिससे बागीपुल बाजार को खाली कराना पड़ा. बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि दोगड़ा पुल भी टूट गया है और कई गांवों से संपर्क टूट गया है.
विधायक और प्रशासन की चेतावनी
सुरेंद्र शौरी ने जनता से अपील की कि तीर्थन नदी के पास ना जाएं. उन्होंने कहा कि तीर्थन नदी इस समय उफान पर है. बठाहड़ की तरफ से बाढ़ आई है और औट तक हाई अलर्ट जारी किया गया है. कुल्लू उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने बताया कि श्रीखंड महादेव पहाड़ी पर बादल फटने के बाद भीमडवारी से बागीपुल तक के क्षेत्र को खाली करवा दिया गया है. कुल्लू जिले में तीन दिन तक हाई अलर्ट जारी रहेगा.
शिमला में रामपुर उपमंडल प्रभावित
राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल में नंती क्षेत्र में भी बादल फटने की घटना हुई. गानवी खड्ड में बाढ़ आई, जिससे लोगों में डर और सहम का माहौल है. दो पुल बह गए, जिससे गांवों का आवागमन बाधित हो गया. मलबे के कारण गानवी पुलिस चौकी भी दफन हो गई और कई दुकानें बाढ़ की चपेट में आ गई हैं.


