अमेठी में चुनावी टक्कर से पहले स्मृति ईरानी ने किए रामलला के दर्शन

Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान लगातार जारी है, इसी बीच देखा गया कि अमेठी सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी नामांकन पत्र भरने से पहले रामलला के दर्शन करने पहुंची.

JBT Desk
JBT Desk

Election 2024: बीजेपी की दिग्गज नेता और अमेठी लोकसभा सीट से सांसद स्मृति ईरानी सोमवार यानी 29 अप्रैल को अमेठी सीट से नामांकन दाखिल करने वाली हैं. इसी बीच आज स्मृति ईरानी अयोध्या के रामलला मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंची. अमेठी में आने वाले 20 मई को पांचवे चरण का चुनाव होने वाला है. जिसके लिए नामांकन कल यानी सोमवार को दाखिल की जाएगा. 

लोकसभा चुनाव 2024 

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में अमेठी सीट से स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था. बीजेपी पार्टी ने उन्हें अमेठी सीट से चुनाव का टिकट दिया था. कांग्रेस पार्टी की तरफ इस बार के चुनाव में अमेठी सीट से किसी का चेहरा सामने नहीं आया है. मगर उम्मीद की जा सकती है कि राहुल गांधी ही अमेठी से चुनाव मैदान में उतरेंगे, और बीजेपी सांसद को टक्कर देंगे.  

इसके बावजूद रायबरेली लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस पार्टी ने सस्पेंस बना कर रखा है. वहीं बीजेपी ने भी इस सीट से अब तक किसी के नाम की घोषणा नहीं की है. सियासी गलियारों में ये खबर फैल रही है कि अमेठी और रायबरेली में से किसी एक सीट पर प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. 


बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तरह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंच सकते हैं. वहीं आज सोमवार को मंत्री स्मृति ईरानी अयोध्या के 9 अलग-अलग में जाकर माथा टेक कर आशिर्वाद लेते नजर आई हैं.  

calender
28 April 2024, 05:48 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो