तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने पुलिसकर्मियों को कुचला, महिला कांस्टेबल की मौत; BJP लिंक से मचा हड़कंप
पटना के अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान BJP झंडे वाली तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंद डाला. हादसे में महिला कांस्टेबल कोमल की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार देर रात अटल पथ पर एक दर्दनाक हादसे ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वाहन चेकिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) का झंडा लगी एक स्कॉर्पियो ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को रौंद दिया. इस हादसे में महिला कांस्टेबल कोमल की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक कांस्टेबल की पहचान एसके पुरी थाने में तैनात कोमल के रूप में हुई है.
घटना उस वक्त हुई जब पुलिस रात में अटल पथ पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. तभी तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने पहले से खड़े तीन पुलिसकर्मियों को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस टक्कर में सब इंस्पेक्टर दीपक मणि, एएसआई अवधेश कुमार और महिला कांस्टेबल कोमल बुरी तरह घायल हो गए. तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कांस्टेबल कोमल को मृत घोषित कर दिया.
महिला कांस्टेबल की मौत, दो घायल
पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तेज रफ्तार के चलते कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
राजनीति में उबाल, विपक्ष का सरकार पर हमला
इस घटना के बाद राज्य की राजनीति में भी उबाल आ गया है. विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में अब वर्दी वाले भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में अपराधियों का राज है और कानून का कोई डर नहीं रह गया है.
क्या कहती है पुलिस?
पटना के एसएसपी अवकाश कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हादसे के जिम्मेदार व्यक्तियों को छोड़ा नहीं जाएगा. मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. वहीं, अस्पताल में भर्ती दोनों घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है. इस हादसे ने एक बार फिर से राजधानी पटना में कानून व्यवस्था और सड़कों पर बढ़ती लापरवाही को उजागर कर दिया है. पुलिस की मौजूदगी में इस तरह की घटना ने आम नागरिकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.