score Card

चचेरी बहन से संबंध बनाने की चाहत में युवक ने बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, 100 KM दूर फ्रीजर में मिली लाश

Tripura murder case: एक युवक ने अपनी चचेरी बहन के प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को 100 किलोमीटर दूर स्थित अपने माता-पिता की दुकान के आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया. आरोपी का इरादा बहन के साथ शारीरिक संबंध बनाने का था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Tripura murder case: त्रिपुरा से एक हैरान कर देने वाला मर्डर केस सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी ही चचेरी बहन के प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को एक ट्रॉली बैग में भरकर 100 किलोमीटर दूर ले जाकर अपने माता-पिता की दुकान के आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया. मामला तब उजागर हुआ जब मृतक के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपनी चचेरी बहन के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था और उसे रास्ते से हटाने के लिए उसने प्रेमी की हत्या की साजिश रची. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें आरोपी के माता-पिता भी शामिल हैं.

झगड़े के बाद रची गई खौफनाक साजिश

पश्चिम त्रिपुरा पुलिस के अनुसार, मृतक और आरोपी की चचेरी बहन के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन हाल ही में दोनों के बीच अनबन हो गई थी. इसी दौरान आरोपी ने प्रेमी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. पश्चिम त्रिपुरा के एसपी किरण कुमार ने बताया कि आरोपी ने 8 जून को पीड़ित को साउथ इंद्रानगर स्थित एक रिश्तेदार के घर बुलाया. वहां पहले से मौजूद तीन अन्य लोगों की मदद से उसने प्रेमी का गला घोंटकर हत्या कर दी.

100 KM दूर फ्रीजर में छिपाई लाश

हत्या के बाद आरोपी, जो कि बांग्लादेश से एमबीबीएस कर चुका है, ने शव को एक ट्रॉली बैग में भर दिया और अगले दिन अपने माता-पिता को फोन कर अगर्तला बुलाया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के माता-पिता गाड़ी लेकर अगर्तला पहुंचे और शव वाला बैग लेकर गांदाछेरा स्थित अपने घर ले गए. वहां उन्होंने अपने दुकान के आइसक्रीम फ्रीजर में शव को छिपा दिया.

एसपी ने बताया, "जैसा कि आरोपी ने बताया, उसके माता-पिता अगर्तला आए और ट्रॉली बैग को गांदाछेरा ले गए, जहां उन्होंने शव को अपने आइसक्रीम शॉप के फ्रीजर में छुपा दिया."

बहन की मजबूरी का उठाया फायदा

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी मृतका की बहन की कमजोर स्थिति का फायदा उठाना चाहता था. हाल ही में उसके पिता का निधन हुआ था और आरोपी अक्सर उसके घर जाया करता था. उसे पता था कि जब तक प्रेमी जिंदा है, वह अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सकता, इसलिए उसने प्रेमी को खत्म करने का प्लान बनाया.

शिकायत के बाद खुला पूरा मामला

जब मृतक अचानक लापता हो गया, तो उसके परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ही शक के घेरे में आया और पुलिस ने जब उसे हिरासत में लिया तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया कि, "उसके इकबालिया बयान के आधार पर शव को फ्रीजर से बरामद किया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया."

अब तक पुलिस ने इस मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें आरोपी के माता-पिता भी शामिल हैं.

calender
12 June 2025, 09:15 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag