score Card

Raja Raghuvanshi Murder Case: होमस्टे में छूटे मंगलसूत्र और रिंग से खुल गया मर्डर प्लान, पुलिस ने ऐसे पकड़ी सोनम की साजिश

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय हनीमून मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी तब मिली, जब आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी के सूटकेस से मिला मंगलसूत्र और अंगूठी जांच का अहम सुराग बन गए. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यह एक साजिशन हत्या थी, जिसे सोनम और उसके प्रेमी ने मिलकर अंजाम दिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय के सोहरा में हनीमून पर पहुंचे राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी तब सुलझी जब पुलिस को एक सूटकेस में पत्नी सोनम रघुवंशी का मंगलसूत्र और अंगूठी मिली. मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) एल नोंग्रांग ने बुधवार को बताया कि यही गहने इस हत्या की पहली अहम कड़ी बने. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यह एक साजिशन हत्या थी, जिसे सोनम और उसके प्रेमी ने मिलकर अंजाम दिया.

राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और 20 मई को दोनों गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे. लेकिन 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में दोनों अचानक लापता हो गए. 2 जून को राजा का शव वेसाउडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में मिला. वहीं सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर चुकी है.

कैसे मंगलसूत्र बना हत्या की गुत्थी सुलझाने की चाबी?

DGP नोंग्रांग ने बताया, "सोहरा के जिस होमस्टे में दंपती कुछ समय रुके थे, वहां छोड़े गए सूटकेस से सोनम का मंगलसूत्र और एक अंगूठी बरामद हुई. एक विवाहित महिला द्वारा ऐसे गहने छोड़ जाना असामान्य था, इसी से हमें सोनम पर शक हुआ और जांच उस दिशा में आगे बढ़ाई गई."

बिना बुकिंग पहुंचे थे होमस्टे

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, राजा और सोनम 22 मई को बिना किसी पूर्व बुकिंग के सोहरा के एक होमस्टे में पहुंचे थे. वहां कमरे की उपलब्धता न होने के कारण उन्होंने अपना सामान होमस्टे में छोड़ दिया और करीब 3,000 सीढ़ियां चढ़ते हुए नोंग्रियात गांव के लिए निकल गए, जहां प्रसिद्ध डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज स्थित है.

रात उन्होंने नोंग्रियात के एक होमस्टे में गुजारी और अगली सुबह 23 मई को चेकआउट कर वापसी की. इसके बाद वे स्कूटर लेकर वेसाउडोंग फॉल्स के लिए रवाना हुए, जहां राजा की हत्या की गई.

गवाह बना ट्रेकिंग गाइड

जांच में एक और बड़ा सुराग तब मिला जब एक लोकल ट्रेकिंग गाइड ने बताया कि उसने सोनम और राजा को लौटते समय तीन हिंदी भाषी युवकों के साथ देखा था. पुलिस को यहीं से शक गहराया और जांच में प्रेमी राज कुशवाहा और तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स का नाम सामने आया.

गाजीपुर में सोनम ने किया आत्मसमर्पण

हत्या के बाद सोनम पूर्वोत्तर से करीब 1,200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंच गई, जहां 9 जून को उसने आत्मसमर्पण कर दिया. उसी दिन राज कुशवाहा और तीन शूटरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और हमारे पास सारे पुख्ता सबूत हैं. ऐसे में इंकार की कोई गुंजाइश नहीं बचती."

फिलहाल, शिलॉन्ग की अदालत ने सोनम, राज कुशवाहा और तीनों शूटरों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है और पूछताछ जारी है.

calender
12 June 2025, 08:35 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag