दिल्ली में शिमला जैसी ठंडक! अगले 5 दिन जमकर बरसेंगे बादल
दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रही है. तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री ज्यादा दर्ज हो रहा है. कई इलाकों में पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया. भारतीय मौसम विभाग ने हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है. 13 जून से बारिश के साथ राहत की संभावना है.

दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी लोगों को बुरी तरह से झुलसा रही है. राजधानी में तापमान लगातार सामान्य से 3-4 डिग्री ज्यादा बना हुआ है. बुधवार को दिल्ली के कई मौसम केंद्रों पर अधिकतम तापमान 40.9 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार कुछ स्थानों पर आद्रता के कारण यह तापमान महसूस होने में 51.9 डिग्री तक जा पहुंचा, जो खतरनाक स्थिति है. इस वजह से लोग दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घरों से निकलने से बच रहे हैं.
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्लीवालों को चेतावनी दी गई है कि तेज धूप और उमस के कारण लू का खतरा बना हुआ है. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी गई है. लोग खुद को हाइड्रेट रखने के लिए नींबू पानी, लस्सी और सत्तू जैसी चीजों का सेवन कर रहे हैं.
कहां कितनी गर्मी पड़ी?
बुधवार शाम तक राजधानी के अलग-अलग इलाकों में तापमान का स्तर चौंकाने वाला रहा. मयूर विहार में सबसे कम 40.9 डिग्री दर्ज किया गया जबकि लोधी रोड (43.4), पीतमपुरा (43.5), रिज (43.6), पालम (44.5) और सबसे ज्यादा आयानगर में 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. अनुमान है कि गुरुवार को भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
13 जून से बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 जून से दिल्ली में राहत मिलने की संभावना है. इस दिन से लेकर 17 जून तक राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आ सकती है और यह 45 से घटकर 38 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. इसके बाद 18 और 19 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जिससे गर्मी से थोड़ी राहत बनी रह सकती है.
गर्मी ने बदली दिनचर्या
गर्मी के कारण दिल्लीवासियों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई है. गैर जरूरी कामों के लिए लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं. सरकारी और निजी संस्थानों में उपस्थिति में भी कमी देखने को मिल रही है.


