score Card

5 मिलियन डॉलर में अमेरिका में एंट्री पक्की! ट्रंप कार्ड के लिए आवेदन शुरू

Trump Card: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 5 मिलियन डॉलर में अमेरिकी रेसिडेंसी का रास्ता खोलने वाली नई योजना ट्रंप कार्ड लॉन्च कर दी है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत भाग लेने के इच्छुक लोग अब आवेदन कर सकते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Card: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बहुप्रतीक्षित योजना ट्रंप कार्ड को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है. यह योजना उन विदेशी नागरिकों के लिए लाई गई है जो 5 मिलियन डॉलर (लगभग 41.7 करोड़ रुपये) का भुगतान कर अमेरिका में स्थायी निवास प्राप्त करना चाहते हैं. इसे गोल्ड कार्ड के नाम से भी जाना जा रहा है.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत भाग लेने के इच्छुक लोग अब आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "हजारों लोग कॉल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि वे कैसे अमेरिका जैसे महान देश और मार्केट तक पहुंच बना सकते हैं." हालांकि, इस योजना के नियम और शर्तें यह स्पष्ट करती हैं कि यह कार्ड नागरिकता की गारंटी नहीं देता, बल्कि नागरिकता की दिशा में एक सुंदर रास्ता प्रदान करता है.

क्या है ट्रंप कार्ड या गोल्ड कार्ड योजना?

ट्रंप कार्ड को एक विशेष प्रकार का निवास परमिट कहा जा रहा है, जो पारंपरिक ग्रीन कार्ड से कहीं अधिक विशेषाधिकारों के साथ पेश किया जा रहा है. इसकी कीमत 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर रखी गई है. हालांकि, यह सीधे तौर पर अमेरिकी नागरिकता नहीं देता, बल्कि एक वैकल्पिक रास्ता खोलता है जिससे व्यक्ति स्थायी निवास और आगे चलकर नागरिकता प्राप्त कर सकता है.

ट्रंप का दावा – कांग्रेस की मंजूरी की नहीं जरूरत

ट्रंप का कहना है कि इस योजना के लिए उन्हें अमेरिकी कांग्रेस की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह योजना किसी को नागरिकता नहीं देती, केवल एक अवसर प्रदान करती है. यह एक ऐसी नीति है जो विदेशी निवेशकों को आकर्षित कर अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का दावा करती है.

नागरिकता की प्रक्रिया में यह योजना कैसे मदद करेगी?

अमेरिका में स्थायी निवास प्राप्त करने के लिए सामान्यत: एक व्यक्ति को कम से कम पांच वर्षों तक अमेरिका में रहना होता है. इसके बाद ही वह प्राकृतिक नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता है. इसके साथ ही अंग्रेजी भाषा की समझ और अच्छा नैतिक आचरण भी अनिवार्य है. ट्रंप कार्ड धारक इन मूल शर्तों को पूरा करते हुए इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

भारत में गोल्ड कार्ड के प्रति रुचि

अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने हाल ही में इस योजना को लेकर भारत में विशेष रुचि जताई है. उन्होंने कहा कि यह योजना भारतीय निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर है. उन्होंने कहा, "हम भारत में बेहद सफल होने जा रहे हैं. जब मुझसे पूछा जाता है कि आप भारत कब आ रहे हैं? तो मेरा जवाब होता है- जब मैं ट्रंप कार्ड लॉन्च करूंगा, तब मैं भारत आ रहा हूं."

calender
12 June 2025, 08:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag