score Card

2 बच्चों की मां संग ‘सुहागरात’ मनाने पहुंचा युवक, महिला के इनकार पर की आत्महत्या!

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में दो बच्चों की मां से प्रेम संबंध के चलते पड़ोसी युवक ने आत्महत्या कर ली. मंगलवार रात युवक गर्लफ्रेंड से मिलने गया और शारीरिक संबंध की मांग की. महिला के इनकार और छत पर चले जाने से आहत होकर युवक ने कमरे में फांसी लगा ली.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना महुली थाना क्षेत्र के अगया उर्फ सिदाही गांव की है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय राजपाल चौधरी के रूप में हुई है. राजपाल का शव पड़ोस में रहने वाली एक विवाहिता महिला के घर में फंदे से लटका हुआ मिला.

पुलिस के अनुसार, राजपाल और उक्त महिला के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे. महिला शादीशुदा है और उसके दो छोटे बच्चे हैं. उसका पति दूसरे राज्य में नौकरी करता है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात राजपाल चोरी-छुपे प्रेमिका के घर पहुंचा था. वह शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, लेकिन महिला ने उसका विरोध किया और बच्चों को लेकर छत पर जाकर सो गई.

'डिमांड न पूरी होने पर कर ली आत्महत्या'

महिला ने पुलिस को बताया कि राजपाल जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था. जब वह नहीं मानी तो वह छत पर सोने चली गई. इसी दौरान राजपाल ने उसकी ही साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब वह कमरे में वापस गई तो राजपाल की लाश लटकी हुई देखी, जिससे उसके होश उड़ गए.

मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

उधर, राजपाल के परिवार वालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. मृतक की मां सुशीला देवी और बहनों ने महिला पर जमीन विवाद की वजह से हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने थाने के बाहर हंगामा किया और आरोपी महिला पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

पुलिस ने कहा- मामले की जांच जारी

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. महुली थाना पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. महिला के बयान के अनुसार, उसने जबरदस्ती से बचने के लिए खुद को बच्चों के साथ अलग किया था और इसी दौरान युवक ने आत्महत्या कर ली.

सवालों के घेरे में अवैध संबंध

घटना के बाद गांव में इस मामले को लेकर चर्चा तेज है. कुछ लोग इसे अवैध संबंधों की परिणति मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे हत्या की साजिश कह रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.

calender
12 June 2025, 08:51 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag