score Card

राजा-सोनम की शादी कराने वाले पंडित बोले– दोनों मांगलिक थे, गृह मैत्री भी मिलती थी

पंडित नंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि राजा और सोनम दोनों मांगलिक थे और उनकी कुंडली में 19.5 गुण मिलते थे. उन्होंने ज्योतिषीय विधियों से देखा कि घटना में किसी महिला का हाथ है. पंडित जी के अनुसार गृह मैत्री मिल रही थी, इसलिए उन्होंने शादी के लिए सहमति दी थी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब पंडित नंद कुमार पांडेय का बयान सामने आया है. पंडित पांडेय वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने राजा और सोनम रघुवंशी की कुंडली मिलाकर उनका रिश्ता तय करवाया था. उन्होंने कहा कि दोनों ही मांगलिक थे और उनकी कुंडलियों में साढ़े 19 गुण मिल रहे थे, जिससे शादी योग्य योग बन रहे थे.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में पंडित पांडेय ने बताया, “राजा और सोनम दोनों की कुंडलियां मांगलिक थीं. जब एक मांगलिक होता है, तो उसके लिए दूसरा भी मांगलिक होना जरूरी होता है, तभी वैवाहिक जीवन में संतुलन रहता है. मैंने दोनों की कुंडलियां मिलाकर देखा और पाया कि उनके साढ़े 19 गुण मिल रहे थे, साथ ही उनकी गृह मैत्री भी बन रही थी. गृह मैत्री मिलना बहुत भाग्य की बात होती है. इसलिए ही मैंने शादी के लिए सहमति दी थी.”

ज्योतिषीय अंदाज़ से भी की गई थी खोजबीन

पंडित जी ने आगे बताया कि जब राजा और सोनम के लापता होने की खबर टीवी पर देखी, तो उनके मन में शंका हुई और उन्होंने हनुमान ज्योतिष की सहायता से दिशा देखी. उन्होंने कहा, “हनुमान ज्योतिष से पता चला कि वह पूर्व दिशा की ओर गए हैं और विलंब से वापस आएंगे.” इसके बाद उन्होंने राम शलाका प्रश्नावली निकाली, जिसमें ‘लंका कांड’ आया और कार्य पूर्ण होने में संदेह बताया गया. भारतीय पंचांग से उन्होंने यह भी जाना कि उस समय कन्या लग्न थी और उसमें साफ तौर पर एक महिला के हाथ होने का संकेत मिला.

'हमसे किसी ने नहीं पूछा, इसलिए नहीं बताया'

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने राजा या सोनम के परिवार वालों को इन संकेतों के बारे में बताया, तो पंडित पांडेय ने कहा, “हमने किसी को नहीं बताया क्योंकि किसी ने हमसे पूछा नहीं. यह हमारे घर की आपसी चर्चा थी.”

'सोनम को देखकर विश्वास नहीं होता'

पंडित जी ने भावुक होते हुए कहा, “सोनम मेरे सामने पैदा हुई थी, इसी गली में चार मकान छोड़कर उसका घर है. उसके साथ हमारे बच्चे पढ़े भी हैं. कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कुछ करेगी. जो सामने आ रहा है, उससे मन दुखी है.”

'भाई ने फांसी की बात कही, सोचिए कितना बड़ा गुनाह है'

सोनम के भाई गोविंद के उस बयान पर कि अगर उसकी बहन दोषी है तो उसे फांसी दी जाए, पंडित जी ने कहा, “जब उसका सगा भाई यह कह रहा है, तो सोचिए उस लड़की ने कितना गलत किया है. उसने पूरे कन्या नाम को कलंकित कर दिया है. अब यह सरकार पर निर्भर है कि वह न्याय कैसे करती है.”

calender
12 June 2025, 08:32 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag