आज थाइलैंड से वापस लाए जाएंगे लूथरा ब्रदर्स, गोवा अग्निकांड के बाद हुए थे फरार
गोवा के ‘बर्च’ नाइट क्लब अग्निकांड में फरार मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पासपोर्ट रद्द, इंटरपोल नोटिस जारी और गंभीर धाराओं में जांच जारी है.

नई दिल्लीः गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित रोमियो लेन के नाइट क्लब ‘बर्च’ में लगी भीषण आग के मामले में फरार चल रहे क्लब मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को जल्द भारत लाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों भाइयों को रविवार तक थाईलैंड से भारत प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना है. दिल्ली के कारोबारी लूथरा बंधु इस हादसे के कुछ ही घंटों बाद देश छोड़कर भाग गए थे. आग की घटना के बाद उन्होंने पहले दिल्ली और फिर वहां से थाईलैंड के फुकेट के लिए उड़ान भरी थी.
आग के बाद तुरंत देश छोड़ने का आरोप
जानकारी के अनुसार, 6 दिसंबर की देर रात करीब 11.45 बजे नाइट क्लब में आग लगी, जिसमें 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के वक्त क्लब में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. आरोप है कि आग लगने के करीब डेढ़ घंटे के भीतर ही, रात 1.17 बजे दोनों भाइयों ने थाईलैंड जाने के लिए टिकट बुक कर लिया और सुबह 5.30 बजे की फ्लाइट से फुकेट रवाना हो गए. इस तेजी से देश छोड़ने को जांच एजेंसियां बेहद गंभीरता से देख रही हैं.
पासपोर्ट रद्द, इंटरपोल नोटिस जारी
गोवा पुलिस के अनुरोध पर विदेश मंत्रालय ने लूथरा बंधुओं के पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं. इसके साथ ही इंटरपोल के जरिए ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया, ताकि उनकी अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. पुलिस ने उनके दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी भी की थी, लेकिन तब तक वे देश से बाहर जा चुके थे. बाद में थाईलैंड में स्थानीय अधिकारियों ने दोनों को हिरासत में ले लिया.
अग्रिम जमानत याचिका खारिज
इस मामले में दिल्ली की एक स्थानीय अदालत पहले ही सौरभ और गौरव लूथरा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर चुकी है. याचिका में दोनों भाइयों ने दावा किया था कि गोवा में अवैध बार और क्लबों पर चल रही कार्रवाई के बीच उन्हें जान का खतरा है. अदालत ने इस दलील को स्वीकार नहीं किया और राहत देने से इनकार कर दिया.
संयुक्त टीम लाने में जुटी
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जानकारी दी कि गोवा पुलिस और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक संयुक्त टीम दोनों भाइयों को भारत लाने के लिए थाईलैंड रवाना हो चुकी है. फिलहाल प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है, हालांकि उड़ान और समय से जुड़ी अंतिम जानकारी आना बाकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें पहले दिल्ली और फिर गोवा लाया जाएगा.
एफआईआर में गंभीर धाराएं
गोवा पुलिस ने इस मामले में सौरभ और गौरव लूथरा समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, लोगों की जान को खतरे में डालने और आग से जुड़ी लापरवाही की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. इस हादसे में दिल्ली के एक ही परिवार की चार महिलाएं भी शामिल थीं, जिनमें तीन बहनों की मौत हो गई, जबकि एक बहन के पति गंभीर रूप से घायल हुए थे.
पंचायत और लाइसेंस पर भी सवाल
जांच का दायरा अब अरपोरा ग्राम पंचायत तक भी पहुंच गया है. पुलिस ने पंचायत के पांच सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं. आरोप है कि बिना वैध निर्माण लाइसेंस और अधिभोग प्रमाण पत्र के क्लब को व्यापार लाइसेंस जारी किया गया था. हालांकि पंचायत का कहना है कि सभी अनुमतियां सामूहिक प्रस्तावों के आधार पर दी गई थीं. इस बीच पंचायत सचिव और सरपंच को फिलहाल गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिली है.
प्रबंधकों की हिरासत बढ़ी
घटना के अगले दिन गिरफ्तार किए गए क्लब के चार प्रबंधकों की पुलिस हिरासत को पांच दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. जांच एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क, जिम्मेदारियों और लापरवाही की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं.


