score Card

गोवा अग्निकांड मामले के मुख्य आरोपियों की जल्द होगी वापसी, अब तक 6 लोग हो चुके है गिरफ्तार

गोवा के अरपोरा नाइटक्लब में हुई आग त्रासदी में 25 मौतों के बाद मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से जल्द भारत लाया जाएगा. घटना के तुरंत बाद दोनों भाग गए थे, जबकि पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : गोवा के अरपोरा गांव में “बर्च बाय रोमियो लेन” नाइटक्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद पुलिस अब इस मामले में कथित मुख्य आरोपियों सौरभ और गौरव लूथरा को भारत लाने की तैयारी में जुट गई है. दोनों भाई घटना के कुछ घंटे बाद ही थाईलैंड भाग गए थे, लेकिन पासपोर्ट रद्द होने और इंटरपोल के ब्लू नोटिस जारी होने के बाद उन्हें वहां की पुलिस ने हिरासत में ले लिया. गोवा पुलिस लगातार थाई अधिकारियों से संपर्क में है और उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक दोनों को देश वापस भेज दिया जाएगा.

अब तक 6 लोग हो चुके है गिरफ्तार 

अब तक जांच में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें क्लब के चार प्रबंधक और दो अन्य सहयोगी शामिल हैं. इनमें मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोडक, गेट मैनेजर प्रियंशु ठाकुर, बार मैनेजर राजवीर सिंहानिया और जनरल मैनेजर विवेक सिंह शामिल हैं. इसके अलावा लूथरा बंधुओं के कारोबारी साझेदार अजय गुप्ता और क्लब के रोज़मर्रा संचालन का जिम्मा संभालने वाले भरत सिंह कोहली को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस इन सभी से लगातार पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े करीब 50 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है.

फर्जी दस्तावेजों और अवैध संरचना का खुलासा
जांच में सामने आया है कि क्लब के लिए इस्तेमाल की गई जमीन पर मालिकाना हक का विवाद पहले से ही अदालत में लंबित था, इसके बावजूद लूथरा ब्रदर्स ने अनुमति हासिल करने के लिए कथित तौर पर जमीन के forged agreement की प्रति पेश की. गांव के सरपंच रोशन रेडकर और पंचायत सचिव रघुवीर बगकर भी सवालों के घेरे में आ गए थे. दोनों ने गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिलने के बाद ही पुलिस के सामने बयान देने के लिए उपस्थित होना स्वीकार किया. अदालत ने उनके अग्रिम जमानत आवेदन पर फैसला 16 दिसंबर तक के लिए टाल दिया है.

पायरो गन से भड़की थी आग 
घटना वाली रात करीब 11.45 बजे क्लब में चल रहे कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रॉनिक तरीके से चलाए गए पायरो गन से आग भड़क उठी. छप्पर की ज्वलनशील छत, शराब की बोतलों के ढेर और सीमित निकास द्वारों के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में 300 वर्ग मीटर के परिसर को अपनी चपेट में ले लिया. दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन इसी दौरान लूथरा भाइयों ने रात 1.17 बजे थाईलैंड की फ्लाइट बुक की और सुबह 5.30 बजे देश छोड़ दिया.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 
पुलिस ने प्राथमिकी में लूथरा बंधुओं और अन्य अज्ञात लोगों पर भारतीय न्याय संहिता की हत्या न करने योग्य अपराध, जान जोखिम में डालने और आग से संबंधित लापरवाही वाली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. क्लब से जुड़े कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को भी तलब कर रही है, जिन्होंने बिना वैध मंजूरी दिए क्लब को संचालित होने की अनुमति प्रदान की थी. समानांतर रूप से एक मजिस्ट्रेट जांच भी जारी है जो सरकारी अधिकारियों की भूमिका खंगाल रही है.

calender
12 December 2025, 09:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag