score Card

अगर ऐसा ही चलता रहा, तो तीसरा विश्व युद्ध...टूटा अमेरिकी राष्ट्रपति के सब्र का बांध, रूस-युक्रेन युद्ध पर भड़के ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की है. उन्होंने चेताया कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो यह संघर्ष तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकता है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका जंग में हिस्सा नहीं है, बल्कि बातचीत में शामिल है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : रूस–यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धैर्य जैसे अब टूटता हुआ दिख रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने दावा किया था कि वे सत्ता में आते ही कुछ ही दिनों में इस युद्ध को समाप्त करा देंगे, लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग नजर आ रही है. लगातार प्रयासों और कूटनीतिक पहल के बावजूद युद्ध खत्म होने के कोई संकेत नहीं मिल रहे. इस स्थिति ने ट्रंप को सार्वजनिक तौर पर अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए मजबूर कर दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हालात जल्द नहीं सुधरे, तो यह संघर्ष विश्व को तीसरे विश्व युद्ध की ओर धकेल सकता है.

युद्ध में बढ़ती मौतों को लेकर चिंतित ट्रंप

आपको बता दें कि व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन में जारी लड़ाई अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है. उन्होंने दावा किया कि केवल पिछले महीने इस युद्ध में लगभग 25,000 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर सैनिक थे, लेकिन आम नागरिक भी बमबारी की चपेट में आए. ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि यह “खून-खराबा” बंद हो और जितनी जल्दी हो सके, शांति स्थापित की जाए. उन्होंने युद्ध की तीव्रता को देखते हुए कहा कि इस स्तर पर जारी संघर्ष दुनिया को विनाशकारी दिशा में ले जा रहा है.

तीसरे विश्व युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो सकती है
ट्रंप पहले भी वैश्विक मंचों पर यह कह चुके हैं कि महाशक्तियों के टकराव की संभावना बढ़ती जा रही है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि दुनिया की शक्तियां अपनी-अपनी राजनीतिक स्थितियों को लेकर इसी तरह “खेल” खेलती रहीं, तो जल्द ही तीसरे विश्व युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. उन्होंने अमेरिकी प्रशासन पर भी यह संकेत दिया कि मौजूदा नीति स्थिति को शांत करने में कारगर साबित नहीं हो रही.

अमेरिका युद्ध का हिस्सा नहीं, सिर्फ बातचीत का माध्यम
ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका इस युद्ध का प्रत्यक्ष हिस्सा नहीं है. उनका कहना था कि अमेरिका केवल इसलिए बातचीत में शामिल है क्योंकि यूरोप और यूक्रेन दोनों चाहते हैं कि अमेरिका मध्यस्थ बने. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका की भूमिका सिर्फ कूटनीतिक है, लेकिन युद्ध समाप्ति के लिए प्रयास लगातार जारी हैं.

यूक्रेन को दी गई मदद पर ट्रंप की नाराजगी
ट्रंप ने एक बार फिर यूक्रेन को दिए गए अमेरिकी फंड पर अपनी असहमति जताई. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को 300–350 अरब डॉलर की मदद दी, लेकिन इसके बदले उसे कुछ हासिल नहीं हुआ. उनके अनुसार, इस विशाल आर्थिक सहायता के कोई सार्थक परिणाम नहीं दिखे. ट्रंप ने कहा कि अब अमेरिका सीधे यूक्रेन को फंड देने के बजाय NATO देशों को हथियार बेच रहा है, जो बाद में वे यूक्रेन को उपलब्ध करा देते हैं.

ट्रंप की चेतावनी संकेत दे रही गंभीरता
डोनाल्ड ट्रंप के ताज़ा बयान इस तथ्य की ओर संकेत करते हैं कि रूस–यूक्रेन युद्ध अब केवल क्षेत्रीय संघर्ष नहीं रहा, बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बन चुका है. ट्रंप की यह चेतावनी कि यह युद्ध तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकता है, परिस्थिति की गंभीरता और अनिश्चितता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है.

calender
12 December 2025, 08:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag