score Card

‘बस इंसाफ चाहिए, मुआवजा नहीं... गोवा नाइटक्लब आग में पति और 3 बहनों को खोने वाली दिल्ली महिला की पुकार

दो लाख रुपये से मेरी फैमिली वापस आ जाएगी क्या? मेरी बहनों की जान लौट आएगी क्या? थोड़ी सी तो शर्म करो. मुझे कोई मुआवजा नहीं चाहिए, मुझे तो बस इंसाफ चाहिए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: गोवा के अर्पोरा नाइटक्लब रोमियो लेन द्वारा निर्मित बिर्च में बीते शनिवार रात लगी आग ने जश्न को मातम में बदल दिया. शुरुआत में छोटी दिखने वाली लपटें कुछ ही सेकंड में बेकाबू हो गईं और देखते-देखते पूरे क्लब को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दिल्ली की भव्यना जोशी के पति और उनकी तीन बहनें भी शामिल थीं.

आग से बचकर निकलीं भव्यना जोशी आज भी उस भयावह रात को याद कर कांप उठती हैं. उन्होंने बताया कि किस तरह एक पल में सब कुछ खत्म हो गया. यह त्रासदी सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि सुरक्षा चूकों और लापरवाही की भयावह परिणति बनकर सामने आई है.

कुछ ही सेकंड में आग भयंकर और बेकाबू हो गई.मीडिया से बातचीत में भव्यना जोशी ने कहा कि कुछ ही सेकंड में आग भयंकर और बेकाबू हो गई. मेरे पति और मेरी बहनें उसमें फंस गए. मैंने सब कुछ अपनी आंखो से देखा. उन्होंने बताया कि वे सब सामान्य तरीके से कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे, तभी अचानक आग लग गई. भव्यना ने कहा कि हम मजे कर रहे थे. सब कुछ सामान्य था. अचानक आग लग गई.

इस हादसे में उनके पति विनोद कुमार (43) और बहनें कमला जोशी (42), अनीता जोशी (41) और सरोज जोशी (39) की मौत हो गई. भव्यना खुद भी आग में झुलस गईं, लेकिन जान बच गई.

शुरुआती जांच

अधिकारियों के अनुसार, बेली डांस कार्यक्रम के दौरान इस्तेमाल किए गए इलेक्ट्रिक पायरोगन से निकली चिंगारी ने आग को जन्म दिया. जांच में सामने आया कि कई गंभीर सुरक्षा खामियां थीं निकास द्वारों की कमी, पायरोगन का उपयोग, छप्परनुमा छत और शराब के भंडार इन सबने मिलकर आग को भयानक बना दिया. महज कुछ मिनटों में 300 वर्ग मीटर में फैला क्लब पूरी तरह आग की चपेट में आ गया.

मुआवजे पर भव्यना का दर्द 

मुआवजे की पेशकश पर भव्यना का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा  कि वे हमसे बैंक की जानकारी मांगते रहते हैं. वे कहते हैं कि वे हमें दो लाख रुपये देंगे और आगे कहा कि, क्या हम भिखारी हैं? क्या दो लाख रुपये मेरे परिवार को वापस लाएंगे? क्या इससे मेरी बहनें लौट आएंगी? थोड़ी शर्म करो. मुझे कोई मुआवजा नहीं चाहिए. मुझे न्याय चाहिए.

मां का दर्द

भव्यना की मां मीना ने कहा कि इस नुकसान को शब्दों में बयां करना संभव नहीं. उन्होंने कहा कि  मैंने अपने बच्चों को खो दिया. उस आग में मैंने सब कुछ खो दिया. इस उम्र में चार बच्चों को खोने वाली मां से आप और क्या उम्मीद कर सकते हैं? उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को जमानत या सिर्फ जुर्माने से छूट नहीं मिलनी चाहिए. उन्हें अपने किए की सजा भुगतनी होगी. मुझे सिर्फ न्याय चाहिए.

लापरवाही का आरोप, सख्त कार्रवाई की मांग

कमला के पति और विनोद के बड़े भाई नवीन ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कई रेस्तरां और क्लब ऐसे हैं जहां नियमों का पालन नहीं किया जाता. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि ऐसा दोबारा न हो. आज हमारे साथ ऐसा हुआ. कल किसी और के साथ भी हो सकता है.

परिजनों ने बताया कि चारों बहनें महीनों से गोवा यात्रा की योजना बना रही थीं. बच्चों के बड़े हो जाने के बाद वे कुछ दिन सुकून से बिताना चाहती थीं. विनोद उनके साथ इसलिए गए थे ताकि सफर में उन्हें सुरक्षा और सहारा मिल सके.

मालिक थाईलैंड में, जांच में सामने आईं गंभीर खामियां

इस बीच, क्लब के सह-मालिक और दिल्ली के कारोबारी सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड से भारत लाने के लिए कूटनीतिक प्रयास जारी हैं. आग की सूचना मिलने के कुछ ही घंटों बाद वे दिल्ली से भाग गए थे. गोवा पुलिस की जांच में सामने आया है कि उन्होंने क्लब खोलने की अनुमति के लिए जमीन के समझौते की जाली प्रति का इस्तेमाल किया था. पुलिस इन खुलासों पर उनसे पूछताछ करना चाहती है. दिल्ली की एक अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है, जबकि गोवा की अदालत में उनकी याचिका पर सुनवाई होनी है.

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अनुसार, संयुक्त जांच दल आरोपियों को जल्द भारत लाएगा. पुलिस ने बयान में कहा कि लूथरा बंधुओं के निर्वासन की प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है और गोवा पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ लगातार समन्वय में है.

कितने कर्मचारी और पर्यटक बने शिकार

इस हादसे में मारे गए 25 लोगों में से 20 क्लब के कर्मचारी थे, जबकि पांच पर्यटक थे. इसके साथ ही एक समानांतर मजिस्ट्रियल जांच भी चल रही है, जिसमें क्लब को संचालन की अनुमति देने वाले अधिकारियों को भी तलब किया गया है.

calender
13 December 2025, 10:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag