दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, जहरीली हवा के बाद अब सर्दी बनी नई मुसीबत
दिसंबर शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक कड़ाके की ठंड नहीं आई है। सुबह और शाम को कोहरा होने के बावजूद, लोग अभी भी तेज़ ठंड का इंतज़ार कर रहे हैं। तापमान सामान्य से ज़्यादा है, और हवा की गति कम होने के कारण प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुँच गया है।

नई दिल्ली: दिसंबर का महीना चल रहा है, लेकिन ठंड अब तक अपने पूरे रंग में नहीं दिखी है. सुबह-शाम कोहरा छाने के बावजूद लोगों को कड़ाके वाली सर्दी का इंतजार है. तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है, वहीं हवा की रफ्तार धीमी होने के कारण प्रदूषण भी गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम का यही मिजाज बना रह सकता है.
दिल्ली-NCR में क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड
शनिवार को दिल्ली में सुबह 6 बजे न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस समय के हिसाब से अधिक है. दिन का अधिकतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कमजोर है और ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. इसी वजह से ठंड तेज नहीं हो रही, जबकि नमी अधिक होने से कोहरा लगातार बना हुआ है.
मौसम विभाग का कहना है कि 18 दिसंबर तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है. इस दौरान हल्के से घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है.
उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोहरे का असर
उत्तर प्रदेश में 13 से 15 दिसंबर के बीच सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. पूर्वी यूपी के गोरखपुर, बलिया, कुशीनगर, बस्ती और महराजगंज में 16-17 दिसंबर तक सुबह के वक्त घना कोहरा रहेगा. बरेली, मुरादाबाद और अयोध्या जैसे इलाकों में दृश्यता काफी कम हो सकती है, जिससे यातायात प्रभावित होने की आशंका है.
दिल्ली की हवा फिर जहरीली
मौसम के साथ-साथ दिल्ली की हवा भी चिंता बढ़ा रही है. शनिवार को राजधानी का AQI 387 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. पहले मंगलवार को AQI 282 तक सुधरा था, लेकिन इसके बाद फिर से प्रदूषण बढ़ता चला गया. दिल्ली के 18 इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया, जिनमें वजीरपुर, जहांगीरपुरी, विवेक विहार, रोहिणी और आनंद विहार शामिल हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गति कम और कोहरे की स्थिति प्रदूषण को और फंसा रही है.
पहाड़ी राज्यों में बारिश-बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 13 से 18 दिसंबर के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 14 दिसंबर को बारिश की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में मौसम बदलने से आने वाले दिनों में ठंडी हवाएं मैदानी क्षेत्रों तक पहुंच सकती हैं.
पंजाब-हरियाणा में शीत लहर
उत्तर भारत में सबसे ज्यादा ठंड जम्मू-कश्मीर में पड़ रही है, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 5 डिग्री तक पहुंच गया है. पंजाब के आदमपुर में 3.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. हिमाचल, चंडीगढ़, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी ठंड बढ़ने के संकेत हैं, जबकि छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अगले 7 दिनों तक शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है.


