score Card

भारतीय फुटबॉल को बचाओ! भारत पहुंचे लियोनेल मेसी तो लड़की ने पोस्टर लेकर की भावुक अपील

लियोनेल मेसी की भारत यात्रा ने दुनिया भर की नजरें तो खींच लीं, लेकिन फुटबॉल के मामले में कुछ खास हासिल नहीं हुआ. कोलकाता एयरपोर्ट पर एक साधारण सा प्लेकार्ड ने भारतीय फुटबॉल की मौजूदा संकट की स्थिति को उस पूरी चकाचौंध भरी यात्रा से कहीं ज्यादा साफ-साफ बयान कर दिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज और वर्ल्ड कप विजेता लियोनेल मेसी का मचअवेटेड तीन दिवसीय GOAT Tour के तहत कोलकाता आगमन पहले से ही सुर्खियों में था. एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा, कैमरों की चमक और प्रशंसकों का उत्साह सब कुछ वैसा ही था जैसा एक वैश्विक सुपरस्टार के स्वागत में होता है. लेकिन इस भीड़ में सबसे असरदार पल किसी वीआईपी मूवमेंट से नहीं, बल्कि एक युवा महिला प्रशंसक के हाथ में थामे एक सादे से पोस्टर से आया.

हाथ से लिखे उस प्लेकार्ड पर सिर्फ दो शब्द थे- सेव इंडियन फुटबॉल. यह छोटा सा दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते भारतीय फुटबॉल के मौजूदा हालात पर बहस का केंद्र बन गया. कई प्रशंसकों ने इसे देश में खेल की जमीनी सच्चाई की झलक बताया.

कब तक भारत में रहेंगे मेसी

लियोनेल मेसी पहले ही भारत पहुंच चुके हैं और 13 से 15 दिसंबर तक देश में रहेंगे. इस दौरान उनका दौरा चार शहरों कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली तक सीमित है. पूरा कार्यक्रम बेहद सधे हुए और तयशुदा शेड्यूल में पूरा किया जाना है, जिसे 72 घंटे के एक त्वरित प्रचार दौरे के तौर पर देखा जा रहा है. यह दौरा खेल गतिविधियों से ज्यादा प्रतीकात्मक आयोजनों और पब्लिक अपीयरेंस पर केंद्रित है, जिसने कई फुटबॉल प्रेमियों को असहज किया है.

भारतीय फुटबॉल के संकट से टकराता मेसी दौरा

मेसी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारतीय फुटबॉल गंभीर अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन अब तक इंडियन सुपर लीग के लिए न तो प्रायोजक तय कर पाई है और न ही कोई ब्रॉडकास्ट पार्टनर. दिसंबर का मध्य बीत जाने के बावजूद यह साफ नहीं है कि लीग कब दोबारा शुरू होगी या अपने पुराने स्वरूप में लौटेगी भी या नहीं. ऐसे हालात में मेसी की मौजूदगी कई लोगों को जमीनी हकीकत से कटी हुई लग रही है.

मूर्ति अनावरण से 7v7 मैच तक

कोलकाता में मेसी वर्चुअली 70 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद वे हैदराबाद जाएंगे, जहां एक 7v7 एग्जीबिशन मैच में हिस्सा लेंगे. इस मैच में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की मौजूदगी भी तय बताई जा रही है. इसके अलावा उनके कार्यक्रम में तीन मुख्यमंत्रियों, प्रधानमंत्री और कई नामचीन हस्तियों से मुलाकात भी शामिल है.

सुनील छेत्री से मुलाकात पर बदला रुख

पहले यह जानकारी सामने आई थी कि भारत के पूर्व कप्तान और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल इतिहास के शीर्ष गोल स्कोररों में शामिल सुनील छेत्री ने मेसी से मिलने का न्योता ठुकरा दिया था. तब कहा गया था कि ऐसी मुलाकात का कोई खास मतलब नहीं होगा. हालांकि अब स्थिति बदल गई है. दोनों के 14 दिसंबर को मुंबई में मिलने की संभावना है, जिसे लेकर राजनीतिक दबाव की भी चर्चा है. माना जा रहा है कि यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक और एक बार की बातचीत होगी.

भारतीय खिलाड़ियों से दूरी, नेताओं और सितारों से मुलाकात

सुनील छेत्री के अलावा किसी अन्य भारतीय फुटबॉलर का मेसी से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है. दिलचस्प बात यह है कि इंडियन सुपर लीग के ठप होने के कारण खिलाड़ियों के पास समय होने के बावजूद ऐसा कोई अवसर नहीं बनाया गया. मेसी का समय खिलाड़ियों की बजाय राजनेताओं, बॉलीवुड हस्तियों और वरिष्ठ खेल अधिकारियों के साथ बिताने के लिए तय किया गया है, जिस पर प्रशंसकों ने सवाल उठाए हैं.

10 लाख रुपये का मीट-एंड-ग्रीट बना विवाद की वजह

आयोजकों की ओर से 10 लाख रुपये में एक प्रीमियम मीट-एंड-ग्रीट पैकेज भी पेश किया गया है. इसके तहत सीमित संख्या में प्रशंसकों को मेसी से हाथ मिलाने और फोटो खिंचवाने का मौका मिलेगा.

इस अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव टिकट को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. कई समर्थकों का कहना है कि इतनी बड़ी रकम आम प्रशंसकों की पहुंच से बाहर है और इससे एक ऐतिहासिक फुटबॉल पल को चंद लोगों की लक्जरी बना दिया गया है.

calender
13 December 2025, 09:51 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag