Video : शिल्पा शेट्टी के पब में देर रात हंगामा, धक्का-मुक्की करते दिखा बिग बॉस का पूर्व कंटेस्टेंट...जांच शुरू
बेंगलुरु के सेंट मार्क रोड स्थित बास्टियन पब में 11 दिसंबर को बिल भुगतान को लेकर ग्राहकों के बीच विवाद हो गया, जो धक्का-मुक्की तक पहुंच गया. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया. वीडियो में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट सत्या नायडू दिखे.

कर्नाटक : बेंगलुरु के सेंट मार्क रोड स्थित मशहूर बास्टियन पब में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ लोगों के बीच कहासुनी बढ़कर धक्का-मुक्की में बदल गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा है. बताया जा रहा है कि यह पब बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से जुड़ा हुआ है, जिसके कारण मामला और ज्यादा सुर्खियों में आ गया.
बिल भुगतान को लेकर शुरू हुआ विवाद
वायरल वीडियो में दिखे बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और जाने-माने टेलीविजन एंकर के पूर्व पति, बिजनेसमैन सत्या नायडू भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें बहस के दौरान गुस्से में देखा जा सकता है, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया.
Drunk, Powerful, and Out of Control? Bigg Boss Fame Satya Naidu Caught on Camera Assaulting Pub Staff in Bengaluru
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) December 13, 2025
A major controversy has erupted in Bengaluru after a video showing former Bigg Boss contestant and businessman Satya Naidu, who is also the ex-husband of a… pic.twitter.com/ZgTLn7Sq6w
सत्या नायडू ने दी सफाई
घटना को लेकर सत्या नायडू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ डिनर के लिए पब गए थे और बिल भुगतान के दौरान कुछ तकनीकी या भुगतान संबंधी समस्या आई थी. हालांकि, उन्होंने किसी भी तरह की मारपीट या हिंसा से इनकार किया और कहा कि मामले को बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है.
पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले पर सेंट्रल डिवीजन के डीसीपी ने बयान जारी करते हुए कहा कि पुलिस ने घटना का स्वतः संज्ञान लिया है. पब में मौजूद लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज व वीडियो क्लिप्स की जांच की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, यदि जांच के दौरान किसी गंभीर अपराध की पुष्टि होती है, तो संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा.
शिल्पा शेट्टी का पब से कनेक्शन
गौरतलब है कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने वर्ष 2019 में मशहूर रेस्टोरेंट व्यवसायी रंजीत बिंद्रा के साथ साझेदारी की थी. रंजीत बिंद्रा बास्टियन ब्रांड के संस्थापक हैं और देश के कई बड़े शहरों में उनके रेस्टोरेंट्स मौजूद हैं. इसी वजह से बेंगलुरु की इस घटना ने खासा ध्यान खींचा है.


