'खूनी हनीमून' में छठा चेहरा? राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया ट्विस्ट
राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. अब दावा किया जा रहा है कि इस हत्याकांड में केवल पांच नहीं, बल्कि छह लोग शामिल थे. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस छठे शख्स की पुष्टि नहीं की है. जांच एजेंसियां हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही हैं.

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. मेघालय पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इन सभी को शिलॉन्ग की कोर्ट में पेश किया जा चुका है. लेकिन अब इस सनसनीखेज मामले में एक नया मोड़ सामने आया है, जो जांच को और भी जटिल बना रहा है.
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक राजा की हत्या में केवल पांच नहीं, बल्कि छह लोग शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इस छठे शख्स की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है. पुलिस की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि एक नया नाम जांच के दायरे में है और इस एंगल पर गहनता से पड़ताल की जा रही है.
सब एक-दूसरे को बता रहे हैं मास्टरमाइंड
जांच में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि सभी आरोपी एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहे हैं. सोनम रघुवंशी का दावा है कि सारा प्लान उसका प्रेमी राज कुशवाह लेकर आया था. वहीं राज का कहना है कि सोनम ने ही इस पूरी साजिश की योजना बनाई थी. इन विरोधाभासी बयानों के चलते पुलिस को अब तक मास्टरमाइंड की स्पष्ट पहचान नहीं हो पाई है.
अब तक नहीं मिला सोनम का मोबाइल
डीआईजी मारक ने जानकारी दी कि अब तक सोनम रघुवंशी का मोबाइल बरामद नहीं हुआ है. वहीं, एक आरोपी द्वारा वारदात के दिन पहने गए कपड़े इंदौर से रिकवर कर लिए गए हैं. पुलिस को अब कोर्ट से रिमांड मिलने का इंतज़ार है ताकि सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सके, जिससे साजिश की असल परतें खुल सकें.
सोनम ने कबूल किया जुर्म
इस केस में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा की हत्या में शामिल होने की बात कबूल ली. जब मेघालय पुलिस ने उसे राज कुशवाह के सामने बैठाकर पूछताछ की, तो सोनम टूट गई और जुर्म स्वीकार कर लिया. अब पुलिस की नजरें उस छठे संभावित आरोपी पर हैं, जिसने अभी तक परदे के पीछे रहकर अपना रोल निभाया है. जल्द ही पूछताछ और डिजिटल साक्ष्यों से यह सामने आ सकता है कि इस पूरी साजिश की असली पटकथा किसने लिखी थी.


