score Card

दिल्ली में लापता त्रिपुरा की छात्रा का मिला सुसाइड नोट, सिग्नेचर ब्रिज से कूदने की आशंका

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा स्नेहा देबनाथ 7 जुलाई से लापता है और उसके कमरे से मिला लेटर सिग्नेचर ब्रिज से कूदने की ओर इशारा करता है. त्रिपुरा और दिल्ली पुलिस की तलाशी के बावजूद अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली यूनिवर्सिटी की 19 वर्षीय छात्रा स्नेहा देबनाथ, 7 जुलाई से लापता थी. अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. त्रिपुरा से पढ़ाई के लिए दिल्ली आई स्नेहा के माता-पिता को उसके कमरे से एक लेटर मिला है जिसमें उसने सिग्नेचर ब्रिज से कूदकर जान देने की बात लिखी है. पत्र में स्नेहा ने खुद को असफल और बोझ महसूस करने की बात कही है और बताया है कि वह इस तरह की ज़िंदगी से परेशान थी.

सुबह 8:45 से स्नेहा का फोन बंद 

7 जुलाई की सुबह स्नेहा ने अपनी मां से बात की थी और बताया था कि वह अपनी दोस्त पितुनिया के साथ सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही है. लेकिन पितुनिया ने बताया कि दोनों की मुलाकात नहीं हुई. स्नेहा का फोन सुबह 8:45 बजे से बंद आना शुरू हो गया था. परिवार द्वारा किए गए प्रयासों में एक कैब ड्राइवर से पता चला कि उसने स्नेहा को सिग्नेचर ब्रिज पर छोड़ा था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने NDRF के साथ मिलकर सात किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

त्रिपुरा पुलिस ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी थी और इस मामले को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने गंभीरता से लिया. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बताया कि पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. 

calender
13 July 2025, 06:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag