'बिहार के हर नागरिक का दिल से आभार...', NDA की जीत पर क्या बोले पवन सिंह
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह ने एनडीए की शानदार जीत पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा कि बिहार की जनता को कोटि-कोटि धन्यवाद. बिहार के हर नागरिक का दिल से आभार.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ हो गई है. फिलहाल, एनडीए गठबंधन 200 के करीब विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर चुका है, इसके साथ ही मतगणना की प्रक्रिया जारी है.
पवन सिंह ने दी प्रतिक्रिया
इसी बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह ने एनडीए की शानदार जीत पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा कि बिहार की जनता को कोटि-कोटि धन्यवाद. बिहार के हर नागरिक का दिल से आभार. तस्वीर में एक संदेश भी लिखा हुआ है- NDA ही बिहार का भरोसा, NDA ही बिहार का भविष्य.
पवन सिंह का गाना वायरल हुआ था
चुनाव से पहले पवन सिंह का एक गाना खूब वायरल हुआ था. इस गाने के बोल थे- जोड़ी मोदी आ नीतीश जी के हिट होई. इस गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने मिलकर गाया था और यह पूरे बिहार में बेहद लोकप्रिय हुआ. इस गाने में प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी को एक मंच पर दिखाया गया था. माना जा रहा है कि इस गाने ने भी एनडीए के समर्थन में माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
पवन सिंह ने एनडीए के पक्ष में किया प्रचार
पवन सिंह को बीजेपी ने चुनाव अभियान में स्टार प्रचारक की भूमिका दी थी. उन्होंने कई जिलों में रैलियां की, रोड शो किए और जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की. प्रचार के दौरान उन्होंने दावा किया था कि एनडीए इस बार भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगा और रुझानों को देखते हुए यह दावा सच होता दिख रहा है.
एनडीए ने अपना रिकॉर्ड तोड़ा
आपको बता दें कि साल 2010 में बिहार में एनडीए (जेडीयू–भाजपा गठबंधन) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को भारी बहुमत मिला और राजद–लोजपा गठबंधन को बड़ा नुकसान हुआ था. अब साल 2025 में हुए विधानसभा चुनाव के रूझानों में एनडीए गठबंधन 2010 का अपना रिकॉर्ड तोड़ता दिखाई दे रहा है.
2010 में एनडीए की लहर
साल 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 206 सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था. उस चुनाव में जदयू ने 115 और भाजपा ने 91 विधानसभा सीटों पर फतह हासिल की थी. जबकि लालू प्रसाद यादव की आरजेडी ने 22, कांग्रेस ने 4 व एलजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.


