score Card

पत्नी से बात करते देख गुस्से से लाल हुई लिव-इन पार्टनर, उठाया ये खौफनाक कदम...

गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 में एक महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर हरिश शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी यशमीत कौर को पति से फोन पर बात करते देखकर गुस्सा आया और विवाद के बाद उसने हमला किया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का दोस्त विजय भी फ्लैट में मौजूद था और जांच के घेरे में है. परिजनों ने साजिश की आशंका जताई है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

गुरुग्राम से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डीएलएफ फेज -3 इलाके में एक 40 साल के कबाड़ीवाले की उसकी लिव-इन पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को शनिवार रात अंजाम दिया गया है, जब आरोपी महिला ने अपने साथी को पत्नी से बात करते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि महिला ने गुस्से में आकर उसकी छाती पर चाकू घोंप दिया.


एक साल से लिव-इन में रह रहे थे हरिश शर्मा 

आपको बता दें कि मृतक की पहचान हरिश शर्मा के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम के बल्यावास गांव के निवासी थे. वह पिछले एक साल से दिल्ली की रहने वाली 27 वर्षीय यशमीत कौर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे. दोनों गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 इलाके में एक किराए के फ्लैट में साथ रह रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हरिश की पहले से शादी हो चुकी थी और उनकी दो बेटियाँ भी हैं, जो अपनी मां के साथ गांव में रहती हैं.

पत्नी की बीमारी बना विवाद का कारण

दरअसल, हरिश की पत्नी कुछ समय से बीमार चल रही थी, जिस कारण वह अक्सर पत्नी से फोन पर बात करते थे. यही बात यशमीत को नागवार गुजरती थी. शनिवार रात भी जब यशमीत ने हरिश को पत्नी से बात करते पकड़ा, तो वह आपा खो बैठी. दोनों के बीच तीखी बहस हुई और बहस के बाद किचन में रखा चाकू उठाकर यशमीत ने हरिश की छाती में वार कर दिया.

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

वहीं, इस घटना के बाद घायल अवस्था में हरिश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फ्लैट से खून से सना हुआ चाकू भी बरामद कर लिया गया है, जो हत्या का मुख्य हथियार बताया जा रहा है.

भतीजे ने साजिश का आरोप लगाया

पुलिस ने बताया कि घटना के समय फ्लैट में विजय उर्फ सेठी नामक एक व्यक्ति भी मौजूद था, जो मृतक का दोस्त बताया जा रहा है. वह दूसरे कमरे में था और उसकी भूमिका भी जांच के दायरे में है. वहीं, मृतक के भतीजे ने आरोप लगाया है कि यशमीत और विजय दोनों ने मिलकर हरिश की हत्या की योजना बनाई थी. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

दिल्ली और यूपी में भी सामने आईं ऐसी ही घटनाएं

यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब हाल ही में दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की घटनाएं हुई हैं. दिल्ली में एक महिला और उसके प्रेमी को उसके पति की हत्या कर नाले में शव फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

दरवाज बंद कर चाकू से उतारा मौत के घाट 

वहीं, उत्तर प्रदेश के जाटव गेट इलाके में 25 वर्षीय सपना नामक महिला की उसके पति रविशंकर द्वारा चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. दोनों के बीच वैवाहिक विवाद चल रहा था और सपना अपनी बहन के घर रह रही थी. आरोपी पति उससे मिलने पहुंचा, बहन के घर में दरवाजा बंद करके अंदर ले गया और चाकू से हमला कर दिया.

रिश्तों में तनाव बनता जा रहा है अपराध की जड़

गुरुग्राम से लेकर दिल्ली और यूपी तक एक ही प्रकार की घटनाएं यह दिखा रही हैं कि वैयक्तिक रिश्तों में तनाव और अविश्वास किस हद तक हिंसक रूप ले सकता है. पुलिस ने गुरुग्राम मामले में आरोपी यशमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके.

calender
03 August 2025, 05:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag