score Card

कोचिंग सेंटर में टीचर और छात्रा बना रहे थे संबंध, तभी आ धमकी पत्नी; रंगे हाथों पकड़ा

Aligarh: यूपी के अलीगढ़ में एक महिला टीचर ने अपने पति को छात्रा संग रोमांस करते पकड़ लिया. वो भी उसके कोचिंग सेंटर के अंदर. महिला ने जमकर हंगामा किया. आस-पड़ोस के लोगों को भी बुला लिया. घबराकर टीचर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक कोचिंग सेंटर में बड़ा हंगामा हुआ. यहां एक टीचर को उसकी पत्नी ने 12वीं की एक छात्रा के साथ क्लास में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. पत्नी ने उसी वक्त टीचर को गाली देना शुरू कर दिया. इसके बाद टीचर ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. पत्नी इतनी गुस्से में थी कि उसने कमरे का दरवाजा पीटना शुरू कर दिया, लेकिन टीचर ने दरवाजा नहीं खोला. कुछ देर में वहां बहुत सी लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस को सूचित किया गया, और पुलिस ने दरवाजा तोड़कर टीचर को बाहर निकाला.

जब पुलिस टीचर को थाने ले जाने लगी, तो भीड़ ने उस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. पुलिस ने मुश्किल से भीड़ को नियंत्रित किया और आरोपी टीचर को थाने ले जाया. यह घटना अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेन्द्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर की है. गुरुवार शाम को टीचर की पत्नी को जानकारी मिली कि उसका पति 12वीं की छात्रा के साथ एक कमरे में गया है. 

पति को छात्रा के साथ रंगे हाथ पकड़ा

पत्नी जैसे ही क्लास में पहुंची, उसने अपने पति को छात्रा के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. फिर टीचर ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. महिला ने फोन करके आसपास के लोगों को बुलाया, और जल्दी ही वहां भीड़ जमा हो गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्रा व पत्नी को थाने भेज दिया.

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू

भीड़ ने पुलिस से झगड़ा किया और टीचर को बाहर निकालने की कोशिश की. पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ उग्र हो गई और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. करीब ढाई घंटे तक हंगामा चलता रहा. अंत में पुलिस ने कमरे का दरवाजा काटकर टीचर को बाहर निकाला और उसे गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगी. इस दौरान लोग पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंक रहे थे.

आरोपी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं

पुलिस ने आरोपी से देर रात तक पूछताछ की. अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. पुलिस तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

calender
22 November 2024, 12:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag