score Card

यूपी के सुलतानपुर में स्कूल जाते समय तेज रफ्तार ट्रक ने शिक्षक को मारी टक्कर, मौत

यूपी के सुलतानपुर में एक शिक्षक की मौत हो गई. शिक्षक का नाम सौरभ कुमार है. ट्रक द्वारा कुचले जाने से शिक्षक की मौत हुई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली चौराहे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें जूनियर हाई स्कूल बैदहा के शिक्षक सौरभ कुमार की मौत हो गई. वह प्रतिदिन की तरह स्कूल जा रहे थे, तभी एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

गुस्से में स्थानीय लोग 

हादसे के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और गोसाईगंज पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

शिक्षा जगत में शोक की लहर

इस घटना से जिले के शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक गहरे दुःख में हैं. सौरभ कुमार के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय नागरिकों और शिक्षक संगठनों ने प्रशासन से ट्रक चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि आगे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

दो वर्ष पहले हुई थी शादी

सौरभ कुमार अंबेडकरनगर जिले के ग्राम दरबार के मूल निवासी थे. उनके पिता स्वर्गीय समरबहादुर सिंह एडेड जूनियर विद्यालय में कार्यरत थे. उनकी मृत्यु के पश्चात सौरभ कुमार की नियुक्ति हुई थी. उनकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी और वह विनोबापुरी सुलतानपुर में रहते थे. उनकी शादी दो वर्ष पहले हुई थी.

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राम आशीष मौर्य ने कहा कि सौरभ कुमार को समाज ने एक समर्पित शिक्षक के रूप में खो दिया, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है.

calender
21 April 2025, 04:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag