राजनीति और रिश्तों की जंग के बीच तेज प्रताप यादव का पहला रिएक्शन, भाई तेजस्वी को पिता बनने की दी बधाई
Tej Pratap Yadav: राजद नेता तेज प्रताप यादव इन दिनों राजनीतिक और पारिवारिक दोनों मोर्चों पर चर्चा में हैं. पार्टी से निष्कासन के कुछ दिन बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट के जरिए अपने भाई तेजस्वी यादव को पिता बनने की बधाई दी है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल और तेज हो गई है.
Tej Pratap Yadav: बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाले तेज प्रताप यादव ने राजद से निष्कासन के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को पिता बनने की बधाई दी है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भावुक पोस्ट साझा करते हुए तेज प्रताप ने लिखा, "बांके बिहारी जी की कृपा से मुझे चाचा बनने का सौभाग्य मिला है. छोटे भाई तेजस्वी यादव और भाभी राजश्री को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. भतीजे को प्यार और आशीर्वाद." यह संदेश ऐसे समय में आया है जब पूरा लालू परिवार आंतरिक विवादों से गुजर रहा है. हाल ही में तेजस्वी और राजश्री यादव के घर बेटे का जन्म हुआ है. इससे पहले उनकी एक बेटी, कात्यायनी, भी है. कुछ दिन पहले तेज प्रताप के फेसबुक से एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव नाम की महिला से 12 साल पुराने रिश्ते को सार्वजनिक किया और लिखा, "हम बेहद प्यार करते हैं."


