score Card

रूह कंपाने वाली घटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में पिता ने पहले बच्चों को फंदे पर लटकाया, फिर खुद लगा ली फांसी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से जूझ रहे एक पिता ने अपने पांच मासूम बच्चों को फंदे पर लटकाने की कोशिश की और खुद भी फांसी लगा ली.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. सकरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिश्रौलिया गांव में देर रात एक पिता ने अपने पांच मासूम बच्चों को फंदे से लटकाने का प्रयास किया और फिर खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया. इस भयावह हादसे में पिता और उनकी तीन बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बेटों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग सदमे में आ गए. पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी पिता मानसिक अवसाद और आर्थिक संकट से गुजर रहा था. उसकी पत्नी की मौत एक साल पहले हो चुकी थी, जिसके बाद से वह लगातार परेशान चल रहा था. इस घटना ने न केवल परिवार को उजाड़ दिया बल्कि पूरे गांव को गहन शोक में डुबो दिया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

घटना का विस्तृत ब्योरा

मिश्रौलिया गांव के वार्ड संख्या चार में यह दिल दहलाने वाली वारदात हुई. पुलिस के अनुसार, अमरनाथ राम नामक व्यक्ति ने पहले अपने पांच बच्चों को फंदे से लटकाया और उसके बाद खुद भी फांसी लगा ली. तीन बेटियों की मौत तुरंत हो गई, जबकि दो बेटे किसी तरह फंदे से छूटकर बच निकले.

मृतक की पहचान और पारिवारिक पृष्ठभूमि

मृतक अमरनाथ राम रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के मिश्रौलिया गांव के निवासी थे. बताया जा रहा है कि अमरनाथ की पत्नी की मौत एक वर्ष पूर्व ही हो चुकी थी. पत्नी की मौत के बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फिलहाल आत्महत्या की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

संभावित कारण और ग्रामीणों की राय

ग्रामीणों के अनुसार, अमरनाथ राम आर्थिक तंगी और पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहे थे. इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है.

गांव का माहौल और आगे की जांच

गांव में मातम का माहौल है और लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर अमरनाथ ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.

calender
15 December 2025, 02:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag