बिहार में चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, बोले- हमारा चेहरा तय, सत्ता में आकर राज्य को स्कॉटलैंड बनाएंगे
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित करते हुए दावा किया है कि इंडिया गठबंधन ने इस पर सहमति व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन सत्ता में आता है, तो वे बिहार को स्कॉटलैंड जैसी तरक्की की राह पर ले जाएंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचाने वाला बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर महागठबंधन को बहुमत मिला तो मुख्यमंत्री का चेहरा वही होंगे. तेजस्वी का दावा है कि इंडिया गठबंधन में इस पर सहमति बन चुकी है और वे ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य को "स्कॉटलैंड" जैसा विकसित बनाएगी.
तेजस्वी यादव का भाजपा पर तीखा हमला
तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने भाजपा नेताओं को ‘चिंटू’ कहकर संबोधित करते हुए उन पर जाति और धर्म की राजनीति फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में "नमाजवाद" और "मौलाना स्क्रिप्ट" जैसे शब्दों से जनता को भटकाया नहीं जा सकता और राज्य में इस तरह की राजनीति नहीं चलने देंगे.
तेजस्वी ने अपने भाई तेजप्रताप यादव की हालिया गतिविधियों को लेकर असहमति भी जताई और कहा कि उन्हें उनका व्यवहार पसंद नहीं आया. उन्होंने जोर दिया कि महागठबंधन में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है और स्वाभाविक है कि मुख्यमंत्री उसी दल से होगा.
तेजस्वी का वक्फ अधिनियम को लेकर बयान
इससे पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भी कहा था कि बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री पद पर आरजेडी का अधिकार होगा और तेजस्वी ही गठबंधन का चेहरा होंगे. तेजस्वी ने वक्फ अधिनियम को लेकर भी बयान दिया और कहा कि उनकी सरकार बनते ही इस कानून को रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर कर रही है.
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को भाजपा की चाल बताते हुए कहा कि किसी को भी मतदान के अधिकार से वंचित नहीं होने दिया जाएगा. उनका कहना है कि देश सभी धर्मों और समुदायों के बलिदान से आज़ाद हुआ है, इसे किसी एक की जागीर नहीं बनने दिया जाएगा.


