score Card

तेलंगाना को लगा बड़ा झटका... प्रदेश के राज्य गीत 'जय जय हे तेलंगाना' के रचनाकार आंधे श्री का निधन

तेलंगाना के मशहूर कवि आंडे श्री जिन्होंने राज्य गान 'जय जय हे तेलंगाना' लिखा था का हैदराबाद में निधन हो गया है. महज 64 साल की उम्र में कवि ने अपनी कलम की ताकत से समाज को झकझोर देने वाली कविताओं से पूरे तेलंगाना आंदोलन को आग लगा दी थी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

तेलंगाना: तेलंगाना के राज्य गीत 'जय जय हे तेलंगाना' के प्रसिद्ध कवि और गीतकार आंधे श्री का सोमवार को हैदराबाद में निधन हो गया. उनकी उम्र 64 वर्ष थी. परिवार के सदस्यों ने उन्हें सुबह अपने आवास में जमीन पर पड़ा हुआ पाया और तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईलाज के बावजूद उनकी मौत हो गई.

आंधे श्री, जिन्हें आंधेश्री के नाम से भी जाना जाता है, अपनी गहरी सामाजिक चेतना और भावनात्मक कविताओं के लिए प्रसिद्ध थे. वे तेलंगाना आंदोलन के दौरान अपनी रचनाओं के माध्यम से जनता की आवाज बनकर उभरे. उनके गीत और कविताएं आज भी तेलंगाना की जनता के दिलों में जीवित हैं.

संघर्षपूर्ण जीवन से साहित्य की ऊंचाइयों तक

आंधे श्री अनाथ थे और गरीबी में बड़े हुए. उन्होंने औपचारिक शिक्षा नहीं प्राप्त की थी, लेकिन स्वअध्ययन के माध्यम से उन्होंने खुद को एक प्रमुख तेलुगु कवि के रूप में स्थापित किया. तेलंगाना आंदोलन में उनके योगदान ने राज्य के विभाजन और नए राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाई.

'जय जय हे तेलंगाना' - राज्य गीत के रूप में मान्यता

तेलंगाना के गठन के बाद 2014 में सरकार ने आंधे श्री की रचना जय जय हे तेलंगाना को आधिकारिक राज्य गीत के रूप में मान्यता दी. उनकी रचनाएं गरीबों, किसानों और मजदूरों के संघर्षों को उजागर करती थीं. इसके बाद उन्होंने तेलुगु सिनेमा के लिए गीत भी लिखे, जिनमें तेलंगाना की भावनाओं और संस्कृति का स्पष्ट प्रभाव देखने को मिलता है.

मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी का सम्मान

दिसंबर 2023 में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद, रेवंथ रेड्डी ने दलित कवि आंधे श्री को सम्मानित किया. तेलंगाना फॉर्मेशन डे समारोह में उन्हें 1 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. उनके गीतों और कविताओं ने तेलंगाना के सांस्कृतिक और सामाजिक स्वर को नई पहचान दी. दानासरी सीथक्का ने आगे कहा कि 'जय जय हे तेलंगाना' हमेशा गाया जाएगा और यह हमें आंधे श्री की प्रेरणा की याद दिलाता रहेगा.

calender
10 November 2025, 12:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag