तेलंगाना में सुरंग के अंदर फंसी 8 जिंदगियां, बचाव कार्य में आ रही दिक्कतें, अब मजदूर कैसे निकलेंगे बाहर
तेलंगाना के नागरकुरनूल में निर्माणाधीन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से 8 मजदूर 14 किलोमीटर अंदर फंसे हुए हैं. बचाव दल के लिए सुरंग में प्रवेश करना मुश्किल हो गया है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

तेलंगाना के नागरकुरनूल में निर्माणाधीन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग में बड़ा हादसा हो गया है. सुरंग की छत ढहने से 8 मजदूर 14 किलोमीटर अंदर फंसे हुए हैं. हालात इतने गंभीर हैं कि बचाव दल भी सुरंग में प्रवेश नहीं कर पा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि इन जिंदगियों को कैसे सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा? राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF, SDRF और सेना की टास्क फोर्स जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं, राज्य सरकार ने उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले विशेषज्ञों को बुलाने का फैसला किया है.
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना उस समय हुई जब कुछ मजदूर सुरंग के अंदर काम कर रहे थे. सुरंग के करीब 12-13 किलोमीटर भीतर अचानक छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे 8 लोग अंदर फंस गए. इनमें दो इंजीनियर, दो मशीन ऑपरेटर और चार मजदूर शामिल हैं. इस हादसे में कुछ अन्य श्रमिक भी घायल हुए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Nagarkurnool, Telangana: Visuals of the collapsed portion of the Srisailam Left Bank Canal (SLBC) tunnel, in which at least eight workers are feared trapped. Rescue teams that went to inspect the site have returned due to their inability to go further inside, where at least eight… pic.twitter.com/ndiC3xwKPg
— ANI (@ANI) February 22, 2025
बचाव दल के सामने बड़ी चुनौती
सुरंग में फंसे लोगों को निकालना आसान नहीं है. बचाव दल घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचा, लेकिन सुरंग के अंदर जाने में असमर्थ रहा. सुरंग के भीतर रास्ता बेहद खतरनाक हो गया है, जिससे राहत कार्य में बाधा आ रही है. तेलंगाना सरकार इस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ सुरंग विशेषज्ञों को बुला रही है, ताकि जल्द से जल्द मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.
पीएम मोदी ने लिया मामले का संज्ञान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से बात की और फंसे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. केंद्र सरकार की ओर से भी राहत कार्यों में सहयोग किया जा रहा है.
उत्तराखंड के विशेषज्ञ संभालेंगे मोर्चा
तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया कि राज्य सरकार उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग हादसे के विशेषज्ञों की मदद ले रही है. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में कई चुनौतियां हैं, लेकिन सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है ताकि सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.
तेलंगाना सरकार की प्राथमिकता – मजदूरों की सुरक्षा
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जिला प्रशासन, पुलिस और राहत एजेंसियों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सिंचाई मंत्री समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.
आगे क्या होगा?
विशेषज्ञों की टीम जल्द ही रेस्क्यू प्लान तैयार करेगी. सुरंग में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ वैकल्पिक रास्तों से मजदूरों को निकालने की रणनीति बनाई जा रही है. जल्द ही कोई बड़ा अपडेट सामने आ सकता है.
तेलंगाना टनल हादसा, SLBC सुरंग दुर्घटना, तेलंगाना सुरंग में मजदूर फंसे, मोदी ने की CM से बात, बचाव कार्य जारी, तेलंगाना सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन, उत्तराखंड टनल विशेषज्ञ, सुरंग हादसा तेलंगाना, तेलंगाना न्यूज, लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज


