score Card

बारात में जा रही कार पेड़ से टकराई, 6 बारातियों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. कार शादी समारोह से लौट रही थी. शवों को निकालने के लिए गैस कटर का सहारा लिया गया. घायलों को गोरखपुर भेजा गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ज़िले में एक बहुत ही दुखद हादसा हुआ. एक बारात में जा रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर भेजा गया है.

यह हादसा पडरौना-पनियहवा मार्ग पर हुआ. जानकारी के अनुसार, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली शुक्ल गांव के सामने यह हादसा हुआ. रामकोला थाना क्षेत्र के नारायणपुर विजयपुर से बारात नेबुआ नौरंगिया के देवगांव जा रही थी. कार में कुल 8 लोग सवार थे. जैसे ही गाड़ी भुजौली शुक्ल गांव के पास पहुंची, ड्राइवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से जा टकराई.

टक्कर की आवाज़ दूर तक सुनाई दी

कार की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि उसकी आवाज़ कई दूर तक सुनाई दी. आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मदद करने की कोशिश की, लेकिन कार बुरी तरह से टूट चुकी थी और लोग उसमें फंसे हुए थे.

गैस कटर से निकाले गए शव

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा. मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग घायल थे. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया.

बारात में मातम छा गया

हादसे की खबर मिलते ही बारात में मातम छा गया. सभी लोग सदमे में हैं. जैसे ही मृतकों के परिवार वालों को हादसे की सूचना मिली, कोहराम मच गया. घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है.

calender
21 April 2025, 07:55 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag