गाड़ी में मिली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर की लाश, पहले मिल चुकी थी धमकी

बठिंडा के अदेश अस्पताल में एक कार से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी का सड़ा हुआ शव मिला, पुलिस हत्या का शक जताते हुए जांच कर रही है.

बठिंडा के भुच्चो स्थित अदेश अस्पताल की पार्किंग में बुधवार शाम खड़ी एक गाड़ी से एक महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान 30 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी के रूप में हुई है. कंचन कुमारी अपनी सोशल मीडिया पहचान 'कमल कौर भाभी' के नाम से मशहूर थीं और इंस्टाग्राम पर उनके 3.83 लाख फॉलोअर्स थे.

कंचन कुमारी, जो लुधियाना के लक्ष्मण कॉलोनी की निवासी थीं, सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती थीं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1,351 पोस्ट्स थीं. उन्हें लेकर पहले भी विवाद हो चुका था और उनकी मौत के पीछे कई सवाल उठ रहे हैं.

कार से बरामद हुआ शव

पुलिस के अनुसार, कंचन कुमारी 9 जून को बठिंडा में एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने के लिए लुधियाना से रवाना हुई थीं, लेकिन उसके बाद से उनका परिवार उनसे संपर्क नहीं कर सका. बुधवार को बठिंडा के अदेश अस्पताल की पार्किंग में खड़ी एक कार से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो उसमें एक महिला का शव मिला, जो सड़ चुका था.

पुलिस ने दी जानकारी

नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी) नरिंदर सिंह ने पुष्टि की कि शव की पहचान कंचन कुमारी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या के बाद शव को कार में डालकर यहां फेंका गया है. शव की सड़न की स्थिति के कारण किसी भी चोट के निशान का पता नहीं चल पाया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शहीद भाई मणी सिंह सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.

विदेशी गैंगस्टर से मिली धमकी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कंचन कुमारी को कुछ महीने पहले एक विदेशी गैंगस्टर द्वारा धमकी मिली थी. गैंगस्टर ने कंचन पर उनके सोशल मीडिया कंटेंट में आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया था. हालांकि, पुलिस इस पहलू पर अभी तक पुष्टि नहीं कर पा रही है, लेकिन मामले की हर दिशा में जांच जारी है.

कनाडा के आतंकवादी से धमकी

ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में कंचन कुमारी को कनाडा स्थित आतंकवादी अर्श दल्ला से भी धमकी मिली थी. अर्श दल्ला ने कंचन को 'अनुचित' वीडियो पोस्ट करना बंद करने की चेतावनी दी थी. अब पुलिस उस धमकी के संबंध में भी जांच कर रही है.

पुलिस ने घटनास्थल पर खड़ी कार को कब्जे में ले लिया है और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इस मामले की जांच पुलिस के विभिन्न पहलुओं से हो रही है और परिवार के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

calender
12 June 2025, 12:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag