सारण में मुखिया पुत्र की गोली मारकर हत्या, परिजन गए थे वैष्णो देवी
सारण में शनिवार की रात बदमाशों ने मुखिया पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 22 वर्षीय सूरज कुमार सिंह के रूप में हुई है.

Murder in Saran: बिहार के सारण जिले में शनिवार की रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जब छपरा-बनियापुर मार्ग पर स्थित बसडिला गांव में बदमाशों ने एक मुखिया पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 22 वर्षीय सूरज कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो सगड़ी पंचायत की मुखिया मंजू देवी का बेटा और स्वर्गीय रामनरेश सिंह का पुत्र था. सूरज जमीन का कारोबार करता था और गांव में उसकी अच्छी पहचान थी.
शनिवार की रात की घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सूरज शनिवार की रात अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर मुख्य सड़क पर गया था. तभी घात लगाए बदमाशों ने उसे निशाना बनाया और गोली चला दी. गोली सीधे उसके सीने में लगी और वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया.
चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में, दिघवारा के पास ही सूरज ने दम तोड़ दिया. यह खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.
वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे परिजन
घटना के समय सूरज घर पर अकेला था, क्योंकि उसके परिजन वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए हुए थे. परिवार को हादसे की जानकारी दे दी गई है और उनके लौटने का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि औपचारिक प्राथमिकी परिजनों के लौटने के बाद ही दर्ज की जाएगी.
एएसपी रामकुमार सिंह पहुंचे सदर अस्पताल
सूचना मिलते ही एएसपी रामकुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही जलालपुर थाने की पुलिस को जांच के निर्देश दिए. यह इलाका जलालपुर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सीमा पर आता है, जिससे घटनास्थल को लेकर पुलिस में भी असमंजस की स्थिति रही.
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. हालांकि, असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा. इस हत्याकांड से पूरे जलालपुर क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं और पुलिस की गश्ती व्यवस्था कमजोर है.


