तेज प्रताप और खेसारी लाल के बीच बयानबाज़ी से गरमाया सियासी माहौल
छपरा में प्रचार के दौरान तेज प्रताप ने खेसारी लाल यादव के चुनावी वादों पर निशाना साधते हुए कहा कि खेसारी लाल क्या नौकरी देंगे? नाचने वाला? खेसारी लाल यादव पर की गई टिप्पणी से नया विवाद खड़ा हो गया है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राज्य का राजनीतिक माहौल तेजी से गरमाता जा रहा है. इसी कड़ी में जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को भोजपुरी सुपरस्टार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव पर की गई टिप्पणी से नया विवाद खड़ा कर दिया.
तेज प्रताप का तंज
छपरा में प्रचार के दौरान तेज प्रताप ने खेसारी लाल यादव के चुनावी वादों पर निशाना साधते हुए कहा कि खेसारी लाल क्या नौकरी देंगे? नाचने वाला? उन्होंने भोजपुरी अभिनेता के दो करोड़ नौकरियों के दावे का मज़ाक उड़ाते हुए इस बयान को अव्यावहारिक बताया. तेज प्रताप के इस बयान पर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हंगामा मच गया. राजद समर्थकों और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने इसे अपमानजनक बताया.
खेसारी लाल का संयमित जवाब
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए खेसारी लाल यादव ने बिना तेज प्रताप का नाम लिए शालीन लेकिन सटीक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जिसने जीवन में संघर्ष किया है, उसके लिए हर शब्द मायने रखता है. अगर कोई मुझे ‘नचनिया’ कहता है, तो कोई बात नहीं, लेकिन चुनाव जीतने के लिए अपमान करना ठीक नहीं है. उन्होंने नेताओं से अपील की कि वे अपनी भाषा पर संयम रखें और आने वाली पीढ़ियों के लिए जिम्मेदारी से उदाहरण पेश करें.
#WATCH | #BiharElection2025 | On NDA 'sankalp patra', Janshakti Janata Dal Chief Tej Pratap Yadav says, "This is election season. Let's see what happens."
— ANI (@ANI) October 31, 2025
On RJD's Khesari Lal Yadav's "2 crore jobs" claim, he says, "What job will Khesari Lal provide? Nachne wala?" pic.twitter.com/19fVuu5w1o
रिश्ते पार्टी से ऊपर
खेसारी लाल यादव ने अपनी राजनीतिक शैली पर भी रोशनी डाली और कहा कि वे कटु राजनीति से दूर रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए रिश्ते पार्टी से ऊपर हैं. चुनाव आते-जाते रहते हैं, लेकिन सम्मान और संबंध स्थायी होते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वे पहले भी भाजपा नेता मनोज तिवारी के साथ मंच साझा कर चुके हैं और हर दल के वरिष्ठों का सम्मान करते हैं.
छपरा के विकास का वादा
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच खेसारी लाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र छपरा के विकास का वादा दोहराया. उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया, तो वे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में सुधार लाएंगे. उनका कहना था कि छपरा के लोगों ने मुझ पर भरोसा किया है. मैं चाहता हूं कि यह जिला बिहार के विकास का मॉडल बने.
बिहार चुनाव का कार्यक्रम
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे. वहीं, सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की आठ सीटों पर उपचुनाव भी 11 नवंबर को होंगे. मतगणना और परिणामों की घोषणा 14 नवंबर (शुक्रवार) को की जाएगी.
राजनीतिक रूप से संवेदनशील बिहार में अब यह बयानबाज़ी चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना रही है, जहां मनोरंजन और राजनीति का संगम खुलकर देखने को मिल रहा है.


