रातों रात अरबपति बना युवक, जानें खाते में कैसे जमा हुई अरबों की रकम!
ग्रेटर नोएडा के युवक दीपक के बैंक खाते में अचानक ₹1,13,55,00,00,00,000 की राशि दिखने से हड़कंप मच गया, हालांकि बैंक रिकॉर्ड में यह रकम नहीं मिली. टेक्निकल गड़बड़ी या साइबर फ्रॉड की आशंका में खाता सीज कर जांच शुरू कर दी गई है.
Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र स्थित ऊंची दनकौर गांव का 20 वर्षीय युवक दीपक उस समय स्तब्ध रह गया जब उसने अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप में ₹1,13,55,00,00,00,000 यानी 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपये की राशि देखी. इतनी भारी-भरकम रकम ने दीपक को पलभर में 'कागजी अरबपति' बना दिया, लेकिन खुद उसका परिवार इस रकम को गिन तक नहीं पाया. जब पुलिस और बैंक अधिकारियों ने जांच की, तो बैंक रिकॉर्ड में ये राशि नहीं दिखी, जबकि दीपक के मोबाइल ऐप पर अब भी वही बैलेंस मौजूद था. ये टेक्निकल ग्लिच है या किसी बड़े साइबर फ्रॉड की साजिश, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. एहतियातन दीपक का खाता सीज कर दिया गया है और पूरा मामला आयकर विभाग व साइबर एजेंसियों को सौंप दिया गया है. सोशल मीडिया पर दीपक की कहानी वायरल हो गई है और लोग उसे 'रियल लाइफ मुकेश अंबानी' कहकर चुटकी ले रहे हैं.


