score Card

पहले हमला, अब हंगामा... CM रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में शख्स ने लगाए नारे, पुलिस ने दबोचा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हालिया हमले के बाद उनकी पहली सार्वजनिक मौजूदगी में गांधी नगर में फिर हंगामा हुआ, जहां दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद उनकी पहली सार्वजनिक मौजूदगी के दौरान फिर हंगामा देखने को मिला. गांधी नगर में आयोजित कार्यक्रम ‘वस्त्रिका’ के बाहर दो अलग-अलग व्यक्तियों को हंगामा करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. ये घटना उस वक्त हुई जब सीएम रेखा गुप्ता हमले के बाद पहली बार जनता के बीच पहुंचीं.

विधायक के संबोधन के दौरान शुरू की नारेबाजी

शख्स की पहचान गांधी नगर के अजीत नगर निवासी 60 वर्षीय प्रवीण शर्मा के रूप में हुई है. वो अजीत नगर में टीवी केबल का व्यवसाय करता है और दावा करता है कि वो पिछले 40 सालों से बीजेपी से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, जैसे ही अरविंदर सिंह लवली कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, प्रवीण शर्मा अचानक वहां पहुंचा और विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. उसने ये भी कहा कि उसकी आवाज सीधे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तक पहुंचनी चाहिए. 

सीएम रेखा गुप्ता का जनता से वादा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि यमुना पार की इस तरफ बहुत बड़ी आबादी रहती है और सभी लोग मां यमुना को साफ देखने का इंतजार कर रहे हैं... समय के साथ मां यमुना और सुंदर नजर आएंगी. उन्होंने आगे कहा कि राजधानी में पानी की लाइन और सीवर लाइन हर जगह बिछाई जाएगी. जहां-जहां पानी की पाइपलाइन नहीं है, वहां जल्द ही पाइपलाइन बिछाई जाएगी. पार्किंग और शौचालय की समस्या का भी समाधान किया जाएगा.

'आपकी मुख्यमंत्री दीदी पीछे नहीं हटेगी'

सीएम गुप्ता ने जनता से सीधे जुड़ते हुए कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि आपकी मुख्यमंत्री दीदी ना डरेगी, ना थकेगी और ना ही हारेगी. जब तक दिल्ली को उसका अधिकार नहीं मिलेगा, मैं आपके साथ मिलकर लड़ाई लड़ती रहूंगी. ये मेरा संकल्प है. बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता आज शाम 4 बजे चाणक्यपुरी स्थित अशोक होटल में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित ‘आइडियाथॉन’ के ग्रैंड फिनाले में भी शामिल होंगी.

हालिया हमला और गिरफ्तारी

बतातें चलें कि बुधवार (20 अगस्त 2025) को जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर राजकोट निवासी 41 वर्षीय राजेशभाई खीमजी ने हमला कर दिया था. इस हमले के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया. घटना के बाद से सीएम गुप्ता सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास में थीं. अब उनके आज दिल्ली सचिवालय लौटने की संभावना है.

calender
22 August 2025, 01:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag