score Card

यह हमारे घर की बात...परिवार में मचे घमासान के बाद पहली बार बोले लालू यादव

बिहार चुनाव में करारी हार के बाद RJD में उथल-पुथल तेज हो गई है. तेजस्वी–रोहिणी विवाद पर लालू ने इसे पारिवारिक मामला बताया. बैठक में तेजस्वी को फिर नेता चुना गया और चुनावी धांधली की शिकायतों की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में मची हलचल अब खुलकर सामने आने लगी है. चुनाव परिणाम के तुरंत बाद तेजस्वी यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य के बीच हुए विवाद ने पार्टी के भीतर तनाव पैदा कर दिया था. इन्हीं परिस्थितियों के बीच बुधवार को RJD की अहम बैठक पटना में आयोजित की गई, जिसमें लालू प्रसाद यादव ने पहली बार इस पारिवारिक टकराव पर खुलकर प्रतिक्रिया दी.

यह हमारे घर का मामला है

बैठक में मौजूद पार्टी नेताओं के सामने लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी और रोहिणी के बीच की अनबन पूरी तरह निजी मामला है. उन्होंने कहा कि यह हमारे घर की बात है. हर परिवार में ऐसी स्थितियां आती हैं. इसे हम घर के भीतर ही सुलझा लेंगे. मैं खुद इसको देख रहा हूं. लालू यादव के इस बयान के बाद स्पष्ट हो गया कि वे पारिवारिक विवाद को पार्टी की राजनीतिक दिशा से अलग रखना चाहते हैं.

तेजस्वी बने विधायक दल के नेता

लगभग चार घंटे चली इस बैठक में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती, जगदानंद सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इसमें तेजस्वी यादव को फिर से विधायी दल का नेता चुना गया और यह स्पष्ट कर दिया गया कि वे आगे भी विपक्ष के नेता की भूमिका निभाएंगे.

लालू ने तेजस्वी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत की और पार्टी को मजबूती देने के लिए पूरी ताकत झोंकी. उन्होंने कहा कि परिणाम अपेक्षा के विपरीत रहे, लेकिन तेजस्वी के प्रयासों को कमतर नहीं आंका जाना चाहिए.

चुनावी हार पर समीक्षा

बैठक में चुनावी नतीजों पर विस्तृत चर्चा हुई. तेजस्वी ने जीत और हार दोनों श्रेणियों के उम्मीदवारों से अलग-अलग बातचीत की. सूत्रों के अनुसार, बैठक में यह भी चर्चा हुई कि क्या चुनाव परिणाम को न्यायालय में चुनौती दी जाए. इसे लेकर महागठबंधन के अन्य दलों से भी बातचीत की जाएगी और सामूहिक निर्णय लिया जाएगा.

नेताओं ने लगाए धांधली

बैठक में शामिल उजियारपुर विधायक आलोक मेहता ने कहा कि कई सीटों पर “मैनिपुलेशन” हुआ है और लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया गया. उन्होंने बताया कि पार्टी डेटा इकट्ठा कर रही है ताकि यह समझा जा सके कि गड़बड़ी कहां-कहां हुई.

पूर्व विधायक अख्तरुल ईमान शाहीन ने भी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि परिणाम चौंकाने वाले हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मतदान से पहले महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये भेजे गए, जिससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित हुई. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर आगे मीटिंग में विस्तार से चर्चा होगी.

पार्टी के खराब प्रदर्शन से पैदा हुई चिंता

बता दें कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में RJD सिर्फ 25 सीटें ही जीत सकी. यह 2010 के बाद पार्टी का दूसरा सबसे खराब चुनाव परिणाम है. इस हार ने न केवल संगठन को झकझोर दिया है, बल्कि परिवार के भीतर भी असंतोष की स्थिति पैदा कर दी है, जिसे संभालने की कोशिश अब लालू यादव खुद कर रहे हैं.

calender
18 November 2025, 01:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag