score Card

कौन हैं रोहिणी आचार्य के पति और क्या करते है काम...जानें कितने संपत्ति के मालिक हैं लालू के दामाद

रोहिणी आचार्य ने “गंदी किडनी” वाले आरोपों और पारिवारिक अपमान के चलते राजनीति छोड़ दी और सिंगापुर लौट गईं. रोहिणी के पति समरेश सिंह सिंगापुर में निवेश बैंकिंग क्षेत्र के वरिष्ठ पद पर काम करते हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बिहार : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने परिवार से दूरी बनाते हुए राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. यह निर्णय उन्होंने तब लिया जब उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने उन पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने अपने पिता को “गंदी किडनी” दान की और इसके बदले चुनाव टिकट खरीदने का प्रयास किया. रोहिणी ने इसे अपने आत्मसम्मान पर गहरा आघात बताया.

किडनी दान को ‘पाप’ कहा जा रहा है

बता दें कि एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट में रोहिणी ने कहा कि उन्होंने अपने बच्चों और पति से दूर रहकर अपने पिता की जान बचाने के लिए किडनी दान की, लेकिन आज उसी बलिदान को “गंदा” कहकर अपमानित किया जा रहा है. उन्होंने लिखा कि उन्होंने बिना पति और ससुराल वालों की अनुमति के यह फैसला केवल पिता के लिए लिया, पर अब उसी त्याग को अपराध की तरह पेश किया जा रहा है. रोहिणी ने लोगों को चेतावनी दी कि “किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी न पैदा हो”, क्योंकि त्याग का बदला अपमान से मिल रहा है.

पति के पास सिंगापुर हुईं रवाना 
विवाद बढ़ने के बाद रोहिणी सिंगापुर अपने परिवार पति समरेश सिंह, बेटी अनन्या और बेटों आदित्य व अरिहंत के पास वापस लौट गईं. उनका परिवार लंबे समय से सिंगापुर में रह रहा है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद मीडिया का ध्यान भी उनके निजी जीवन और परिवार पर केंद्रित हो गया.

कौन हैं रोहिणी आचार्य के पति समरेश सिंह?
दरअसल, समरेश सिंह एक उच्च शिक्षित निवेश बैंकर हैं, जिनके पिता राव रणविजय सिंह आयकर विभाग में आयुक्त रैंक तक पहुंचे थे. समरेश ने दिल्ली विश्वविद्यालय और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से उच्च शिक्षा प्राप्त की, तथा इनसीड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया. वर्तमान में वे सिंगापुर में एवरकोर कंपनी में विलय और अधिग्रहण विभाग के प्रबंध निदेशक हैं.

समरेश सिंह की संपत्ति: 8.08 करोड़ रुपये का नेट वर्थ
रोहिणी आचार्य के पति समरेश सिंह एक सफल निवेश बैंकर हैं, जो सिंगापुर में एवरकोर कंपनी में प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 8.08 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनके पास सोने-चांदी से लेकर सिंगापुर में एक कार तक मूल्यवान संपत्ति मौजूद है.

समरेश की संपत्ति में शामिल प्रमुख वस्तुएं :
•    390 ग्राम सोना
•    4 किलो चांदी
•    सिंगापुर में एक कार

समरेश की संपत्ति उनकी स्थिर आर्थिक स्थिति और उच्च आय वाले पेशेवर क्षेत्र से जुड़े होने का संकेत देती है. रोहिणी आचार्य की संपत्ति: लगभग 8.83 करोड़ रुपये का नेट वर्थ अपने पिता को किडनी दान कर सुर्खियों में आईं रोहिणी स्वयं भी आर्थिक रूप से स्वतंत्र और मजबूत स्थिति में हैं. उनकी संपत्ति लगभग 8.83 करोड़ रुपये के आसपास है. उनके पास विभिन्न मूल्यवान आभूषण, चांदी और अन्य घरेलू संपत्ति शामिल है.

रोहिणी की संपत्ति में शामिल प्रमुख वस्तुएं:
•    495 ग्राम सोना
•    करीब 5.5 किलो चांदी
•    5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के कीमती रत्न
•    15 लाख रुपये का घरेलू सामान

उनके पास निजी कार नहीं है, जो उनकी जीवनशैली का एक उल्लेखनीय पहलू है.

बच्चों की संपत्ति और पारिवारिक स्थिति
दंपति के तीन बच्चे हैं दो बेटे और एक बेटी. रिपोर्ट्स के अनुसार, तीनों बच्चों के नाम पर भी अच्छी-खासी संपत्ति दर्ज है, जो इस प्रकार है:

•    43 लाख रुपये
•    31 लाख रुपये
•    18 लाख रुपये

 

रोहिणी के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हलचल तेज 
रोहिणी के आरोपों के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भाजपा ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू ने अपनी बेटी से किडनी लेने के बावजूद अपने बेटे तेजस्वी को प्राथमिकता दी. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस विवाद को RJD की अंदरूनी अव्यवस्था का प्रतीक बताया और कहा कि जो परिवार को नहीं संभाल सकते, वे बिहार कैसे संभालेंगे. यह विवाद केवल पारिवारिक नहीं, बल्कि राजनीतिक रूप से भी राजद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. रोहिणी के आरोपों ने लालू परिवार की एकता और RJD नेतृत्व की छवि पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

calender
16 November 2025, 09:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag