score Card

ग्रैंड हयात होटल को उड़ाने की धमकी, जर्मनी से आया फोन कॉल

मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया है कि धमकी देने वाला कॉल जर्मनी से किया गया था. कॉलर ने होटल ग्रैंड हयात को फोन कर कहा कि वहां बम रखा है जो 10 मिनट में फट जाएगा. पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर बम धमाके की धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. इस बार निशाने पर था सांताक्रूज स्थित लग्जरी फाइव-स्टार ग्रैंड हयात होटल, जिसे एक अनजान व्यक्ति ने कॉल कर बम रखने की बात कही. कॉल करने वाले ने कहा कि होटल में बम रखा गया है जो 10 मिनट में फट जाएगा. जैसे ही होटल प्रबंधन को यह कॉल मिला, तुरंत पुलिस और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्कॉड (BDDS) को सूचना दी गई.

बम की धमकी के बाद होटल परिसर में तुरंत अफरातफरी फैल गई. पुलिस और BDDS की टीम ने होटल की गहन तलाशी ली, हर कोने को खंगाला गया. तलाशी के दौरान होटल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. गनीमत यह रही कि यह कॉल झूठा निकला, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इसे हल्के में नहीं लिया.

धमकी जर्मनी से आई, FIR दर्ज

मुंबई पुलिस के अनुसार, जिस नंबर से यह धमकी भरा कॉल आया, वह जर्मनी का नंबर था. वकोला पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और अब कॉलर की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह कॉल VPN या इंटरनेट कॉलिंग के जरिए तो नहीं किया गया.

2022 में भी दी गई थी ग्रैंड हयात को धमकी

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ग्रैंड हयात होटल को बम की धमकी मिली हो. अक्टूबर 2022 में भी एक शराबी शख्स सूरज जाधव ने इसी तरह फोन कर होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. तब भी होटल प्रबंधन सकते में आ गया था और पुलिस ने कड़ी जांच के बाद उस शख्स को पकड़ लिया था. वह वकोला इलाके का रहने वाला था और नशे में ऐसी हरकत कर बैठा था.

2025 में बढ़े फर्जी बम कॉल, पुलिस अलर्ट

साल 2025 में अब तक मुंबई पुलिस को कई फर्जी बम धमकी कॉल मिल चुके हैं. ताज होटल, ऑबरॉय होटल, मुंबई एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल, यहां तक कि स्कूल और कॉलेजों को भी टारगेट किया गया है. हालांकि जांच में सभी कॉल फर्जी साबित हुए, लेकिन हर बार पुलिस को पूरी सतर्कता बरतनी पड़ी.

क्या कहती है पुलिस?

मुंबई पुलिस ने जनता से अफवाहों से बचने की अपील की है और कहा है कि ऐसी हरकत करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. जर्मनी से आए इस कॉल की गंभीरता से जांच की जा रही है. साइबर सेल की मदद से फोन करने वाले की पहचान करने की कोशिश चल रही है.

खतरा नहीं, लेकिन सतर्कता ज़रूरी

हालांकि बम की धमकी झूठी साबित हुई, लेकिन यह घटना मुंबई जैसे मेट्रो शहर में सुरक्षा व्यवस्था की चुनौती को एक बार फिर उजागर करती है. फाइव-स्टार होटल जैसे संवेदनशील ठिकानों को लेकर सुरक्षा और निगरानी और मजबूत करने की ज़रूरत है.

calender
31 May 2025, 11:10 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag