score Card

उत्तरकाशी में तीन घरों में लगी भीषण आग, तीन घर जल कर हुए ख़ाक

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रात तीन घर भीषण आग की चपेट में आ गए। अब तक इस अग्ग में कोई जान हानि की सूचना नहीं है।

Sonia Dham
Edited By: Sonia Dham

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रात तीन घर भीषण आग की चपेट में आ गए। अब तक इस अग्ग में कोई जान हानि की सूचना नहीं है। आग लगने के तुरंत बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया जिसके बाद वह घटना स्थल पर पहुंचे। हालाँकि, इस आग में सारा खाद्यान और घरेलु सामान जल कर ख़ाक हो गया है। जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तरकाशी के बड़कोट के राणा गॉंव की है। पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के आने के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया गया।

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालाँकि, कुछ स्थानीय लोगों की माने तो यह आग शॉर्ट सर्किट के वजह से हुई है । तीन घर भीषण आग की चपेट में आये हैं जबकि एक अन्य घर भी आंशिक रूप से आग की चपेट में आया है। गॉंव के लोगों ने तहसील प्रशासन से इस क्षति के लिए उचित मुआवज़े की मांग की है। यह घटना गीठ पट्टी के राणा गॉंव के पास हुई है। किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राना गांव निवासी संदीप राणा ने कहा कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित राना गांव में जिन मकानों में आग लगी है वह मकान बहुत पुस्तैनी थे और इमारती लकड़ी से बने हुए थे। जैसे ही इन घरों में आग लगी, तभी स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया अन्यथा यह आग सभी घरों में फैल जाती।

calender
01 February 2023, 10:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag