बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, कार पलटने से मां-बेटी समेत 3 महिलाओं की मौत, तीन जख्मी

Begusarai: बिहार के बेगूसराये में दर्दनाक हादसा पेश आया है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bihar Accident: पूरा देश होली मना रहा है हालांकि कुछ जगहों से अप्रिय घटनाएं भी सामने आ रही हैं. सबसे पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर से, फिर दिल्ली के अलीपुर की आग की घटना के बाद बिहार के बेगूसराय से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां पर एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा तीन अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. 

घटना बछवारा थाना की बताई जा रही है और कहा कहा जा रहा है कि एक परिवार गाड़ी में सवार होकर होली के मौके शुभ मौके पर मुजफ्फरपुर जा रहा था. लेकिन इस बीच उन्हें इस दर्दनाक हादसे का शिकार होना पड़ गया. अचानक गाड़ी से कंट्रोल खोने के बाद गाड़ी गड्ढे में जा गिरी, जिसके नतीजे में मां बेटी और एक अन्य महिला की मौत हो गई. इसके अलावा तीन अन्य लोग घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है. घायल होने वालों में पिता बेटा और ड्राइवर बताया जा रहा है. 

खबर से संबंधित और जानकारी का इंतजार है

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag