होशियारपुर में गहरी खाई में एम्बुलेंस गिरने से तीन की मौत, दो लोग घायल

हिमाचल और पंजाब की सीमा से सटे मंगूवाल क्षेत्र में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Road Accident in Hoshiarpur: हिमाचल और पंजाब की सीमा से सटे मंगूवाल क्षेत्र में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ. टांडा मेडिकल कॉलेज से रेफर होकर मरीज को लेकर डीएमसी लुधियाना जा रही एम्बुलेंस अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों का इलाज जारी 

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान संजीव कुमार, ओंकार चंद और रमेश चंद निवासी पठियार, तहसील नगरोटा भगवां, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में मरीज की परिजन रेणु और वाहन चालक बॉबी शामिल हैं. दोनों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल होशियारपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

ड़के करीब सुबह चार बजे की घटना 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा तड़के करीब सुबह चार बजे हुआ. बरसात के कारण सड़क का कुछ हिस्सा धंस चुका था. ऐसे में संकरे मोड़ पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. बताया जा रहा है कि अंधेरे और खराब सड़क की वजह से चालक सही ढंग से वाहन नियंत्रित नहीं कर पाया और एम्बुलेंस सीधा गहरी खाई में लुढ़क गई.

जानकारी के अनुसार, कांगड़ा जिले के पठियार निवासी एक मरीज को उसके परिवारजन टांडा मेडिकल कॉलेज से रेफर करवा कर लुधियाना डीएमसी ले जा रहे थे. जब एम्बुलेंस पंजाब के मंगूवाल क्षेत्र में पहुंची, तभी यह हादसा हो गया. खाई में गिरते ही एम्बुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई.

ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य किया शुरू

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद घायलों को वाहन से बाहर निकाला. उसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पंजाब पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि शुरुआती जांच में सड़क के टूटे हिस्से और चालक की असावधानी दोनों ही कारण सामने आए हैं. फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. इस घटना से स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

calender
06 September 2025, 10:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag