score Card

3 दरिंदों ने महिला को 45 बार चाकू से मारा, पत्नी की चीखें सुनता रहा पति, फिर सामने आया साजिश का चौकाने वाला राज

MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा में 21 सितंबर को एक सनसनीखेज वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया. एक सुनसान जगह पर तीन हमलावरों ने एक महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ 45 वार किए और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी, वो भी उसके पति की आंखों के सामने. शुरुआत में यह मामला लूट के लिए हत्या का लग रहा था लेकिन जब इस खौफनाक हत्याकांड के असली मास्टरमाइंड का पर्दाफाश हुआ, तो पूरी कहानी ही उलट-पुलट हो गई. आखिर कौन था इस क्रूर साजिश के पीछे?

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

MP Crime News:  मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 21 सितंबर को एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. पहली नजर में मामला लूट और हत्या का लग रहा था लेकिन जब जांच की परतें खुलीं तो एक ऐसा सच सामने आया, जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. पत्नी की हत्या किसी अजनबी ने नहीं बल्कि उसके ही पति ने अपने दोस्तों की मदद से करवाने की साजिश रची थी.

पदम नगर थाना क्षेत्र के ग्राम डिगरिस में हुई इस वारदात में महिला को रात के अंधेरे में चाकुओं से गोद-गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया. हमलावरों ने महिला के शरीर पर करीब 40 से 45 बार चाकू मारे. शुरू में यह वारदात लूट की कोशिश का हिस्सा लग रही थी, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी, सच सामने आया कि यह एक सोची-समझी सुपारी किलिंग थी.

पूरा मामला

खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए दो विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया था. मुखबिरों की सूचना और CCTV फुटेज की मदद से जांच आगे बढ़ाई गई. इसी क्रम में पुलिस की नजर हेमंत उर्फ कान्हा पर पड़ी, जिसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ में हेमंत ने जो खुलासा किया, उसने सभी को चौंका दिया. हेमंत ने कबूल किया कि महिला के पति महेंद्र ने उसे और उसके दो दोस्तों आर्यन और राजेंद्र को मिलाकर कुल तीन लोगों को एक लाख रुपये की सुपारी दी थी. योजना के अनुसार महेंद्र ने दो दिन पहले ही घर में यह बात फैला दी थी कि उसका मोबाइल गुम हो गया है. इसके बाद उसने रविवार रात पेट दर्द का बहाना बनाकर पत्नी को अस्पताल ले जाने की बात कही और रास्ते में वारदात को अंजाम दिया गया.

कैसे रची साजिश?

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने हत्या की योजना बनाते समय ‘क्राइम पेट्रोल’ के कई एपिसोड देखे ताकि वारदात को इस तरह अंजाम दिया जा सके कि वह एक आम लूट का मामला लगे. सुनसान रास्ते पर पहुंचते ही तीनों हमलावरों ने महिला पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान पति को भी मामूली चोट पहुंचाई गई, ताकि शक न हो.

डॉक्टर की रिपोर्ट से खुला राज

महेंद्र ने पुलिस को पेट दर्द का बहाना बताया था लेकिन जब डॉक्टर से जांच रिपोर्ट ली गई तो पता चला कि वह पूरी तरह से स्वस्थ था. यहीं से पुलिस को शक हुआ और जब पूछताछ आगे बढ़ी, तो पूरी साजिश का पर्दाफाश हुआ.

पुलिस जांच

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि हत्याकांड से दो दिन पहले आरोपी खंडवा पहुंचे थे और यहां से दस्ताने तथा हत्या में इस्तेमाल होने वाला चाकू खरीदा गया था. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में उपयोग किए गए चाकू के साथ ही एडवांस के रूप में दिए गए 10 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं.

पति ने किया आरोप कबूल

पुलिस पूछताछ में आरोपी महेंद्र ने बताया कि मृतका उसकी दूसरी पत्नी थी. वह अक्सर गाली-गलौज करती थी और घरवालों के साथ व्यवहार भी ठीक नहीं था. इसी वजह से उसने अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की यह खौफनाक योजना बनाई. महेंद्र ने हत्या की पूरी योजना बनाते समय हेमंत को अपना मोबाइल भी दिया था और उसमें नया सिम डालकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. लेकिन जब आरोपी एक-एक कर पुलिस के शिकंजे में आए तो सभी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

अब तक कौन-कौन गिरफ्तार?

इस हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी पति महेंद्र के अलावा हेमंत उर्फ कान्हा और आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है. चौथा आरोपी राजेंद्र अब भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छान बिन कर रही है. एसपी मनोज राय ने इस केस का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को नगद इनाम देने की घोषणा भी की है.

calender
24 September 2025, 08:30 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag