एक ही दिन होली और जुमा, दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जानिए कितने अधिक कर्मी रहेंगे तैनात

दिल्ली पुलिस ने होली और रमजान के जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा इंतजामों को बढ़ा दिया है. पुलिस ने 300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की है. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हर जिले में अमन समितियों के साथ नियमित रूप से बैठकें की जा रही हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली पुलिस ने होली और रमजान के जुमे की नमाज से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा इंतजामों को बढ़ा दिया है. गुरुवार को एक अधिकारी ने बताया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 25,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिनके साथ अर्धसैनिक बल भी सहायता करेंगे. होली का त्योहार 14 मार्च को है. इसी दिन रमजान के महीने का जुमे (शुक्रवार) की नमाज भी होगी.

300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान

पुलिस ने 300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की है. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हर जिले में अमन समितियों के साथ नियमित रूप से बैठकें की जा रही हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखी जा सके. राष्ट्रीय राजधानी के सभी 15 पुलिस जिलों को विशेष निर्देश दिए गए हैं, जिनमें रिहायशी इलाकों और होली के प्रमुख स्थानों पर गश्त बढ़ाने को कहा गया है.

पूर्वोत्तर जिले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. ड्रोन तकनीक का उपयोग सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने के लिए किया जा रहा है. इसके साथ ही, बाजार कल्याण संघों (MWA) और रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस (RWA) के साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं.

विशेष नाकेबंदी की योजना

दिल्ली यातायात पुलिस ने भी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर विशेष नाकेबंदी की योजना बनाई है. शराब पीकर गाड़ी चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से जिम्मेदारी से जश्न मनाने की अपील की है और कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाना दूसरों के लिए भी खतरा बन सकता है.

calender
13 March 2025, 08:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो