TMC नेता अनुब्रत मंडल पूछताछ के लिए CBI ऑफिस पहुंचे

तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल पश्चिम बंगाल में मवेशियों और कोयला तस्करी के मामलों मे पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय पहुंचे है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल पश्चिम बंगाल में मवेशियों और कोयला तस्करी के मामलों मे पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय पहुंचे है।

दरअसल, अनुब्रत मंडल CBI के सात समनों को चकमा देने के बाद गुरुवार को कोलकाता के निजाम पैलेस में CBI ऑफिस पहुंच गए है। बता दें कि सीबीआई कार्यालय में उनकी स्वैच्छिक उपस्थिति राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी से बुधवार शाम को उसी स्थान पर चार घंटे तक पूछताछ किए जाने के 12 घंटे बाद आई है।

वहीं आज बीरभूम के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर CBI का शिंकजा कर सकता है। उनसे कोलकाता में मवेशियों और कोयला तस्करी के मामलों मे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले उन्होंने सीबीआई को सूचित करते हुए कहा था कि वह 21 मई तक जांचकर्ताओं से नहीं मिल पाएंगे क्योंकि सरकारी एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की एक मेडिकल रिपोर्ट ने उनसे उस समय के लिए बिस्तर पर रहने का आग्रह किया था। लेकिन वह आज खुद ही CBI दफ्तर पहुंचे है।

calender
19 May 2022, 12:42 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो