score Card

बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज! इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

Today Weather: बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. राज्य के कई जिलों में आज झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 14 जिलों में आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने का अलर्ट जारी किया है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर उन इलाकों में जहां भारी बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Today Weather: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के कई हिस्सों से ठंड लगभग विदा हो चुकी है, लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है. सुबह और शाम की हल्की ठंड के बीच दिन में तेज धूप लोगों को हल्की गर्मी का एहसास करा रही है. इसी बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज बिहार के कुछ जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.  

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, जबकि अधिकतम तापमान भी स्थिर रहने की संभावना है. हालांकि, कुछ जिलों में आज आसमान साफ रहेगा, वहीं कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है.  

इन जिलों में होगी बारिश, वज्रपात का भी खतरा  

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम बिहार, उत्तर-मध्य बिहार और दक्षिण-पश्चिम बिहार में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ बना रहेगा. इन इलाकों में बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.हालांकि, उत्तर-पूर्व बिहार और दक्षिण-मध्य बिहार के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना है. इन जिलों में शामिल हैं. उत्तर-पूर्व बिहार: सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, दक्षिण-मध्य बिहार: गया, नालंदा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया.

तापमान का क्या है हाल

राज्य में आज अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.  
वहीं, राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.  

मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की दी सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन जिलों में जहां वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगर आप इन इलाकों में रहते हैं तो सावधानी बरतें और बारिश या गरज-चमक के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें. खुले मैदान या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें और मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.    

calender
22 February 2025, 06:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag