भोपाल में हुआ भयानक सड़क हादसा! ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप की जबरदस्त टक्कर, 5 की मौके पर हुई मौत

बुधवार को त्यौहार के मौके पर भोपाल में एक भयानक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

Sonee Srivastav

भोपाल के बैरसिया इलाके में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने मकर संक्रांति के उत्सव को दुख में बदल दिया. विद्या विहार स्कूल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप (लोडिंग वाहन) के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.

इस भीषण दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसा रात करीब 9:30 बजे हुआ, जब लोग पवित्र स्नान के लिए जा रहे थे या लौट रहे थे. 

एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गई जान

पुलिस के अनुसार, सिरोंज जिले के एक परिवार के 15 सदस्य पिकअप में सवार होकर नर्मदापुरम (होशंगाबाद) की ओर जा रहे थे. वे मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदा नदी में स्नान करने जा रहे थे. दूसरी तरफ, नर्मदापुरम से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली भोपाल की ओर आ रही थी. दोनों वाहनों की तेज रफ्तार के कारण टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. 

पिकअप में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इनमें एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल थे, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतकों में महिलाएं और युवक थे, जिनके नामों की पुलिस ने पुष्टि की है. 

घायलों की हालत गंभीर

हादसे में कुल 10 से 12 लोग घायल हुए, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल है. घायलों को तुरंत भोपाल के हमीदिया अस्पताल, बैरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और नजदीकी निजी अस्पतालों में पहुंचाया गया. कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, क्योंकि उन्हें सिर, छाती और पैरों में गहरी चोटें आई है. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया. 

हादसे के कारण और अधिकारी प्रतिक्रिया

पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार और संभवतः घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई. बैरसिया थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह सेन ने मौके पर जांच शुरू की. बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताया और अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया. एसडीएम आशुतोष शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. 

यह हादसा सड़क सुरक्षा की कमी को एक बार फिर उजागर करता है. मकर संक्रांति जैसे पर्व पर लोग उत्साह में यात्रा करते हैं, लेकिन तेज गति और लापरवाही से ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. प्रशासन ने जांच तेज करने और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने का वादा किया है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag