नौहराधार अग्निकांड: माघी पर्व की खुशियां मातम में बदलीं, 6 लोगों की दर्दनाक मौत
माघी पर्व की खुशियों के बीच हिमाचल के नौहराधार में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां मायके आई दो बहनों समेत एक ही परिवार के 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस दर्दनाक अग्निकांड ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया.

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नौहराधार में माघी पर्व की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब देर रात एक भीषण आग ने दो परिवारों की जिंदगियां लील लीं. इस हादसे में एक ही परिवार की मां और उसके तीन बच्चे समेत कुल छह लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया.
त्योहार पर मायके आए मेहमानों के लिए यह सफर आखिरी साबित हुआ. मकर संक्रांति के अवसर पर माघी पर्व मनाने आईं दो बहनें अपने परिवारों के साथ यहां ठहरी हुई थीं, लेकिन एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे ने पूरे माहौल को शोक में बदल दिया.
अंगीठी से भड़की आग
जानकारी के मुताबिक, नौहराधार से करीब 15 किलोमीटर दूर घंडुरी के तलागना गांव में मोहन सिंह के घर में सभी लोग सो रहे थे. रात के समय घर में जल रही अंगीठी से आग भड़क उठी और देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई. इसी दौरान वहां रखा गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.
इस हादसे में केवल लोकेंद्र सिंह को बचाया जा सका, जिन्हें गंभीर हालत में सोलन अस्पताल रेफर किया गया है.
मायके आई दो बहनें और उनका पूरा परिवार बना शिकार
बताया गया है कि शिमला जिले के चौपाल के गांव बिज्जर (कुंबडा़) निवासी लोकेंद्र ठाकुर उर्फ छोटू अपनी पत्नी कविता और तीन बच्चों के साथ माघी पर्व पर मेहमान बनकर यहां आए थे. इस हादसे में कविता और उनके तीनों बच्चों - बेटियां सारिका, कृतिका और बेटा कृतिक की जलकर मौत हो गई.
इसके अलावा, दूसरी बहन तृप्ता, उनके पति नरेश कुमार (निवासी टपरौली, राजगढ़) की भी इस अग्निकांड में जान चली गई.
माघी पर्व की मेहमानवाजी बनी हादसे की वजह
सिरमौर जिले में माघ महीने के दौरान लगभग एक महीने तक माघी मेला और मेहमानवाजी का दौर चलता है. इसी परंपरा के तहत कविता और तृप्ता अपने-अपने परिवार के साथ मायके आई थीं. लेकिन यह त्योहार उनके लिए जीवन का अंतिम पड़ाव बन गया.
नेताओं ने जताया गहरा शोक
इस दर्दनाक घटना पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल सहित कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. स्थानीय विधायक विनय कुमार ने भी इस हादसे पर दुख जताया और कहा कि वे दिल्ली से सीधे घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं.


