महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव 2026: सितारों की मौजूदगी से गूंजे मतदान केंद्र, बीएमसी पर टिकी सबकी नजर

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव 2026 के तहत मुंबई समेत पूरे राज्य में मतदान जारी है. इस दौरान बॉलीवुड और कला जगत की कई नामचीन हस्तियां वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचीं और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी दर्ज कराई.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव: महाराष्ट्र में गुरुवार, 15 जनवरी को 29 नगर निगमों के लिए मतदान हो रहा है. पूरे राज्य में लोकतंत्र के इस बड़े पर्व में मतदाता अपने शहरों की सरकार चुनने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं. इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियों में मुंबई का बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) है, जिसका सालाना बजट करीब 74,400 करोड़ रुपये है और जिसका असर देश की आर्थिक राजधानी की दिशा और दशा पर सीधा पड़ता है.

राज्यभर के 893 वार्डों और 2,869 सीटों के लिए सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक वोटिंग जारी है. इस चुनावी मुकाबले में 3.48 करोड़ मतदाता और 15,931 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. खास बात यह रही कि मतदान के दिन बॉलीवुड और कला जगत की कई बड़ी हस्तियां भी वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर नजर आईं.

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने डाला वोट

बॉलीवुड के चर्चित कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने बीएमसी चुनाव में हिस्सा लेते हुए अपना वोट डाला. वोटिंग के बाद ट्विंकल खन्ना ने कहा,"मुझे लगता है कि इससे हमें नियंत्रण का एहसास होता है, कहानी पर थोड़ा-बहुत अधिकार मिलता है, और मैं आदत और उम्मीद दोनों के चलते वोट डाल रही हूं."

अक्षय कुमार ने मुंबईवासियों से अपील करते हुए कहा,"आज बीएमसी चुनाव हैं और मुंबईवासियों के रूप में, आज वो दिन है जब हमारे हाथ में सत्ता है. इसलिए, मुंबई के सभी लोगों को बाद में शिकायत करने के बजाय बाहर आकर वोट देना चाहिए. सही लोगों को चुनने के लिए सभी को वोट देना चाहिए. अगर आप मुंबई के असली हीरो बनना चाहते हैं, तो भाषणबाजी के बजाय, आकर वोट दें."

सुनील शेट्टी, गुलज़ार और नाना पाटेकर की अपील

अभिनेता सुनील शेट्टी, मशहूर शायर-गीतकार गुलज़ार और अभिनेता नाना पाटेकर भी मतदान केंद्रों पर वोट डालते नजर आए. पुणे से मुंबई लौटकर वोट डालने आए नाना पाटेकर ने कहा,"मैंने तीन घंटे से अधिक का सफर तय कर वोट डालने के लिए किया क्योंकि यह लोकतंत्र में बेहद जरूरी है, और मैं तुरंत वापस लौट रहा हूं. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें."

उन्होंने आगे पीटीआई से कहा,"अनुभव अच्छा रहा और व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित थीं. सभी को बाहर आकर मतदान करना चाहिए, क्योंकि यह जमीनी स्तर का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है. जब आपका क्षेत्र विकसित होता है, तो देश विकसित होता है. हम अक्सर बीएमसी को दोष देते हैं, लेकिन वे अथक परिश्रम करते हैं - देर रात तक भी. हमें कचरा और प्रदूषण जैसी समस्याओं की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मुंबई का बुनियादी ढांचा अविश्वसनीय गति से विकसित हो रहा है और जनता का सहयोग आवश्यक है. मुझे इस बात को लेकर कोई दुविधा नहीं थी कि किसे वोट दूं. लोग उन्हीं को वोट देते हैं जो काम करते हैं."

वहीं गुलज़ार ने लोकतंत्र को मजबूत करने की बात कहते हुए कहा,"हम अपनी मातृभूमि से जुड़े हुए हैं, और आपका वोट उन जड़ों को पोषित करने और लोकतंत्र को पोषित करने के लिए है, इसलिए इस कर्तव्य को पूरा करना सुनिश्चित करें."

आमिर खान का परिवार भी मतदान में शामिल

मतदान में फिल्मी परिवारों की भागीदारी भी देखने को मिली. आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्ता अपने बेटे जुनैद खान और बेटी इरा खान के साथ बांद्रा में वोट डालने पहुंचीं.

वोटिंग के बाद जुनैद खान ने कहा,"कृपया आकर वोट दें, यह बहुत महत्वपूर्ण है और सभी को आकर वोट देना चाहिए."

हेमा मालिनी, विशाल ददलानी और दिव्या दत्ता की प्रतिक्रिया

अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने वोट डालने के बाद कहा,"मैं सभी से बाहर आकर वोट डालने का आग्रह करती हूं. ठीक वैसे ही जैसे मैं आज सुबह वोट डालने आई थी. अगर आप मुंबई में सुरक्षा, प्रगति, स्वच्छ हवा और गड्ढों से मुक्त सड़कें चाहते हैं, तो हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी और वोट देना होगा. केवल अपने मताधिकार का प्रयोग करके ही आप मुंबई को, जिसे मैं दुनिया का सबसे अच्छा शहर मानती हूं, और भी बेहतर बना सकते हैं. मैं मुंबई के सभी नागरिकों से अनुरोध करती हूं कि वे आएं और सही उम्मीदवारों को वोट दें."

गायक-संगीतकार विशाल ददलानी ने मतदान केंद्रों पर कम भीड़ को लेकर चिंता जताते हुए कहा,"उम्मीद है कि जो भी उम्मीदवार जीतेगा, वह समय पर चुनाव कराएगा. यह देश और लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में हमारे शहर की स्थिति को देखते हुए, उम्मीद यही है कि हालात सुधरेंगे. मैंने लोगों से वोट डालने की अपील करना बंद कर दिया है... मैं यहाँ जो देख रहा हूँ, वह यह है कि जनता की उपस्थिति न के बराबर है. अंदर ज़्यादातर अधिकारी ही हैं, यह बेहद शर्मनाक है. हर भारतीय को यह देखकर दुख होना चाहिए. अगर हम अपने देश की देखभाल नहीं करेंगे, अगर हम इसकी ज़िम्मेदारी नहीं लेंगे, तो जो हो रहा है वह होता रहेगा... सबसे पहले, हवा और पानी साफ होने चाहिए, जो मानव जीवन के लिए मूलभूत आवश्यकताएँ हैं."

अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने भी लोगों से मतदान की अपील करते हुए कहा,"मतदान करना हमारा अधिकार है, और हमें अपने घरों से बाहर निकलकर वोट डालना चाहिए. मुझे लगता है कि हमें प्रदूषण, रोजगार और अन्य मुद्दों पर विचार करना चाहिए. मुझे लगता है कि सही नेता मुंबईवासियों की सही मांगों को सुनेंगे."

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag