BSP की अध्यक्ष मायावती आज 70 साल की हुईं, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने दी बधाई

बसपा अध्यक्ष मायावती अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं, जिसे पार्टी जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है. राजनीतिक नेता योगी आदित्यनाथ, केशव मौर्य और अखिलेश यादव ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास अवसर पर पार्टी की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं और इस दिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई है. पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे और जनसभाओं के माध्यम से बसपा को एकजुट रखने और आगामी चुनावों में अपनी ताकत दिखाने का संदेश देंगे.

योगी आदित्यनाथ ने दी जन्मदिन की बधाई 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बसपा सुप्रीमो को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनकी लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने लिखा, 'बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. प्रभु श्रीराम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है.'

इसके अलावा, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा, "बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं."

अखिलेश यादव ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बसपा सुप्रीमो को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि मायावती ने जीवन भर समाज के शोषित, वंचित और उत्पीड़ित वर्गों के अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष किया है. अखिलेश यादव ने लिखा, "आदरणीय मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. उन्हें स्वस्थ, स्वतंत्र जीवन और सार्थक सक्रियता के लिए अनंत शुभकामनाएं. उन्होंने रात-दिन संविधान विरोधी बीजेपी और उनके सहयोगियों के खिलाफ जाकर समाज के उपेक्षित वर्गों की आवाज़ उठाई."

इस अवसर पर बसपा कार्यकर्ता प्रदेश के हर मंडल में जनसभा का आयोजन करेंगे. इन सभाओं के जरिए पार्टी अपनी एकजुटता और संगठनात्मक ताकत को प्रदर्शित करेगी. पार्टी के अनुसार, यह कार्यक्रम जनता को जागरूक करने और आगामी चुनावों में बसपा की स्थिति मजबूत करने की दिशा में एक कदम है. इस प्रकार, मायावती का जन्मदिन बसपा के लिए सिर्फ व्यक्तिगत उत्सव नहीं बल्कि संगठन और जनता को जोड़ने का अवसर भी बन गया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag