score Card

हाईवे पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, जाम में फंसे मंत्री और विधायक, काफिले से उतरकर घायल की मदद को पहुंचे

दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर पलट गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Tractor trolley overturned in Amroha: दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर पलट गई. हादसे के समय उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड विभाग के राज्यमंत्री धर्मपाल प्रजापति और क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा का काफिला भी उसी मार्ग से गुजर रहा था. इस वजह से उनका काफिला जाम में फंस गया और कुछ देर तक स्थिति अफरा-तफरी भरी रही.

बड़ा हादसा टला 

जानकारी के अनुसार, हादसा पूर्वाह्न करीब 10:30 बजे हुआ. रह्मापुर गांव निवासी अंकित, गढ़ क्षेत्र से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सीमेंट के कट्टे लादकर झनकपुरी जा रहे थे. जब वाहन एलआईसी कार्यालय के सामने पहुंचा तो चालक का संतुलन बिगड़ गया. ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और सीमेंट से भरी ट्रॉली सड़क पर बिखर गई. गनीमत रही कि उस समय सर्विस रोड पर पैदल यात्री या अन्य वाहन नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

जाम में फंसी मंत्री की गाड़ी

उधर, ठीक उसी दौरान जुबिलेंट फैक्ट्री से मंडी धनौरा कार्यक्रम के लिए निकल रहे मंत्री धर्मपाल प्रजापति और विधायक राजीव तरारा का काफिला वहां पहुंच गया. सड़क अवरुद्ध होने की वजह से उनकी गाड़ियां जाम में फंस गईं. स्थिति देखते ही दोनों नेता अपनी गाड़ियों से बाहर निकले और घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने चालक की हालत पूछी और दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली.

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से सर्विस रोड पर जाम लग गया था. पुलिस ने तुरंत क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क से हटवाया और यातायात सामान्य कराया.

ट्रैक्टर चालक को आई हल्की चोटें

हादसे में ट्रैक्टर चालक को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. पुलिस ने राहत कार्य में तेजी दिखाई, जिसके बाद मंत्री और विधायक का काफिला सहित अन्य वाहनों को सुरक्षित निकाल दिया गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर अक्सर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और नियंत्रण बिगड़ने की वजह से ऐसे हादसे होते रहते हैं. रविवार को हुआ यह हादसा किसी बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकता था, मगर समय रहते स्थिति संभाल ली गई.

calender
24 August 2025, 12:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag